राशनकार्ड धारकों को तीन हजार रुपये का पोंगल उपहार देगी पुडुचेरी सरकार

राशनकार्ड धारकों को तीन हजार रुपये का पोंगल उपहार देगी पुडुचेरी सरकार

  •  
  • Publish Date - January 13, 2026 / 04:01 PM IST,
    Updated On - January 13, 2026 / 04:01 PM IST

पुडुचेरी, 13 जनवरी (भाषा) पुडुचेरी सरकार ने मंगलवार को घोषणा की कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत आने वाले 3.47 लाख परिवारों को तत्काल प्रभाव से पोंगल उपहार के रूप में 3,000 रुपये दिए जाएंगे।

एक विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री एन. रंगासामी ने नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के विभाग को निर्देश दिया है कि यह राशि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) प्रणाली के जरिए लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा कराई जाए।

यह नकद सहायता पीडीएस कार्डधारकों को राशन दुकानों के माध्यम से दिए जाने वाले 750 रुपये मूल्य के मुफ्त पोंगल सामग्री पैकेट के अतिरिक्त होगी।

प्रत्येक किट में चार किलोग्राम चावल, एक किलोग्राम नाटु शक्कर, एक किलोग्राम मूंग दाल, एक लीटर सूरजमुखी तेल और 300 ग्राम घी शामिल है।

नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उपराज्यपाल के. कैलाशनाथन ने 3,000 रुपये के पोंगल उपहार के भुगतान को मंजूरी दे दी है।

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप