पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने बजट की प्रशंसा की

पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने बजट की प्रशंसा की

  •  
  • Publish Date - February 1, 2021 / 11:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

पुडुचेरी, एक फरवरी (भाषा) पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने सोमवार को अगले वित्त वर्ष के बजट की सराहना की और कहा कि ‘यह सभी नजरिए से स्वस्थ बजट है।’’

पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने बजट का स्वागत करते हुए एक संदेश में कहा, ‘यह बाधाओं को दूर करता है और सामाजिक, आर्थिक तथा पर्यावरणीय रूप से जीवन की गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित करने में काफी सहूलियतें प्रदान करता है।’

उन्होंने कहा, ‘ स्वस्थ राष्ट्र से धनी और रचनात्मक राष्ट्र बनने का रास्ता प्रशस्त होगा।’’

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को संसद में बजट पेश किया जिसमें स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचा जैसे क्षेत्रों पर अधिक खर्च के जरिए आर्थिक सुधारों पर जोर दिया गया है।

भाषा

अविनाश उमा

उमा