punchh aatanki hamla news bhagvant maan ne kiya bada elaan

AAP सरकार का बड़ा एलान, पुंछ हमले के शहीद जवानों के परिजनों को देगी 1-1 करोड़ रूपये की सहायता

Edited By :   Modified Date:  April 21, 2023 / 11:30 PM IST, Published Date : April 21, 2023/11:30 pm IST

punchh aatanki hamla news: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पुंछ (जम्मू-कश्मीर) में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए राज्य के 4 जवानों के परिजन को ₹1-₹1 करोड़ मुआवज़ा देने की घोषणा की है। गौरतलब है, गुरुवार को पुंछ में सेना के ट्रक पर हुए आतंकी हमले में कुल 5 जवान शहीद हुए थे जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल हुआ था।

Eid-ul-Fitra: राजधानी समेत इन शहरों में हुआ चांद का दीदार, कल मनाई जाएगी ईद, होगा दावतों का दौ

punchh aatanki hamla news: जैश के प्रॉक्सी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (पीएएफएफ ) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। बता दें कि यह संगठन साल 2019 में पीएफएफ जैश के प्रॉक्सी संगठन के रूप में उभरा था। जम्मू कश्मीर में यह ग्रुप काफी एक्टिव है। बता दें कि यह संगठन जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद चर्चा में आया था। तब से ही यह संगठन जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले कर रहा है। बता दें कि मई महीने में जम्मू कश्मीर में G20 ग्रुप की बैठक होने वाली है। इस बाबत भी पीएएफएफ ने चेतावनी जारी की थी।

India News Today 21 April Live Update : सुरक्षाकर्मियों ने पुंछ आतंकी हमले में जान गंवाने वाले भारतीय सेना के जवानों को दी श्रद्धांजलि

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें