LIVE NOW
India News Today 21 April Live Update : सुरक्षाकर्मियों ने पुंछ आतंकी हमले में जान गंवाने वाले भारतीय सेना के जवानों को दी श्रद्धांजलि

india News Today 21 April Live Update: live news today, breaking news today...Tribute to Indian Army soldiers martyred in Poonch terror attack

  •  
  • Publish Date - April 21, 2023 / 08:18 AM IST,
    Updated On - February 6, 2025 / 09:48 PM IST

Tribute to Indian Army soldiers martyred in Poonch terror attack

The liveblog has ended.

India News Today 21 April Live Update : जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाकर्मियों ने राजौरी में पुंछ आतंकी हमले में जान गंवाने वाले भारतीय सेना के जवानों को श्रद्धांजलि दी।

 

India News Today 21 April Live Update : राहुल जी OBC के मित्रों से माफी मांग लेते लेकिन वह कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी कर रहे हैं। सवाल और उंगलियां उठाई जा रही है। आप एक तरफ कोर्ट में जाते हैं और दूसरी तरफ उसके बारे में उटपटांग बोलते हैं। राहुल जी को अपनी गलती स्वीकार करनी चाहिए और न्यायपालिका का अपमान नहीं करना चाहिए: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

 

India News Today 21 April Live Update : दिल्ली: साकेत कोर्ट में फायरिंग की घटना में एक महिला घायल हुई हैं। चार राउंड फायरिंग हुई। पुलिस मौके पर मौजूद है। (पुलिस द्वारा वीडियो की पुष्टि की गई है)

 

प्रयागराज में अतीक-अशरफ की हत्या के बाद सर्विलांस पर लिए गए करीब तीन हजार मोबाइल फोन बंद हो गए हैं। एक साथ 3 हजार मोबाइल नंबर के बंद हो जाने से जांच भी प्रभावित हो रही है। मेश पाल की हत्या के मामले में फरार शूटरों और मददगारों की तलाश के लिए इन नम्बरों को सर्विलांस पर लेकर सुराग जुटा रही थी। अतीक-अशरफ की हत्या के बाद दूर दराज के रिश्तेदार व सम्पर्क में रहने वाले अब दहशत में आ गए हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

The liveblog has ended.