पुणे बम धमाकों के आरोपी की गोली मारकर हत्या

पुणे बम धमाकों के आरोपी की गोली मारकर हत्या

  •  
  • Publish Date - December 31, 2025 / 09:38 PM IST,
    Updated On - December 31, 2025 / 09:38 PM IST

अहिल्यानगर (महाराष्ट्र), 31 दिसंबर (भाषा) पुणे में 2012 के सिलसिलेवार बम धमाकों के आरोपियों में से एक बंटी जहागीरदार की बुधवार को अहिल्यानगर जिले के श्रीरामपुर कस्बे में अज्ञात हमलावरों ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, लगभग 50 वर्षीय जहागीरदार दोपहर करीब दो बजे बोरावेक कॉलेज रोड स्थित कब्रिस्तान से दोपहिया वाहन पर सवार होकर एक अन्य व्यक्ति के साथ लौट रहा था, उसी समय मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने जहागीरदार पर हमला कर दिया।

अहिल्यानगर के पुलिस अधीक्षक सोमनाथ घरगे ने बताया कि जहागीरदार को गोली लगी थी और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हमले के पीछे का मकसद अभी तक पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच के लिए कई टीम गठित की गई हैं और जांच जारी है।’’

जहागीरदार को महाराष्ट्र आतंकवाद-रोधी दस्ते (एटीएस) ने जंगली महाराज रोड सिलसिलेवार बम धमाकों में संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया था। एक अगस्त, 2012 को पुणे के मध्य में स्थित व्यस्त सड़क पर कम तीव्रता वाले चार बम धमाके हुए थे।

पुलिस ने बताया कि जागीरदार के खिलाफ अहिल्यानगर जिले में हत्या और आपराधिक धमकी सहित कई आपराधिक मामले दर्ज थे। बम धमाकों के मामले में वह 2023 से जमानत पर बाहर था।

भाषा शफीक माधव

माधव