चंडीगढ़, दो सितंबर (भाषा) पंजाब विधानसभा में सोमवार को जानेमाने पंजाबी कवि एवं लेखक सुरजीत पातर और अन्य प्रमुख हस्तियों को श्रद्धांजलि दी गई, जिनका पिछले सत्र के समापन और वर्तमान सत्र की शुरुआत के बीच की अवधि में निधन हो गया था।
तीन दिवसीय सत्र के पहले दिन सदन के सदस्यों ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुरजीत सिंह मिन्हास, पूर्व मंत्री सुखदेव सिंह ढिल्लों और सुरजीत सिंह कोहली, पूर्व सांसद कमल चौधरी, पूर्व राज्यसभा सदस्य गुरचरण कौर और पूर्व विधायक धनवंत सिंह को भी श्रद्धांजलि दी।
स्वतंत्रता सेनानी सरदूल सिंह, कश्मीर सिंह, गुरदेव सिंह और जगदीश प्रसाद को भी याद किया गया। विधानसभा का पिछला सत्र मार्च में आयोजित किया गया था। दिवंगत हस्तियों की याद में कुछ पल का मौन रखा गया।
भाषा अमित नरेश
नरेश