पंजाब उपचुनाव: आप, कांग्रेस और भाजपा की प्रतिष्ठा दांव पर
पंजाब उपचुनाव: आप, कांग्रेस और भाजपा की प्रतिष्ठा दांव पर
चंडीगढ़, 19 नवंबर (भाषा) पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) लोकसभा चुनाव में अपने निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उपचुनाव में जीत दर्ज करने के लिए प्रयासरत है वहीं कांग्रेस और भाजपा भी चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए बुधवार को होने वाले उपचुनाव में जीत की खातिर पूरी ताकत लगा रही हैं।
चार विधानसभा क्षेत्रों – गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल (सुरक्षित) और बरनाला में मतदान 20 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी।
इन क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायकों के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद उपचुनाव जरूरी हो गए थे। चार विधानसभा क्षेत्रों में से गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक और चब्बेवाल पर पहले कांग्रेस का कब्जा था और बरनाला सीट से आप विधायक प्रतिनिधित्व कर रहे थे।
अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि उपचुनाव के लिए तीन महिलाओं सहित 45 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 831 मतदान केंद्रों पर 6.96 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं।
उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पंजाब पुलिस के 6,400 से अधिक जवान और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 17 कंपनियां तैनात की गई हैं।
उपचुनाव में जिन प्रमुख उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा, उनमें भाजपा उम्मीदवार और पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, केवल सिंह ढिल्लों, सोहन सिंह ठंडल और रविकरण सिंह कहलों; कांग्रेस की अमृता वडिंग, जतिंदर कौर और आप के हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों तथा डॉ. इशांक कुमार चब्बेवाल शामिल हैं।
भाषा वैभव अविनाश
अविनाश

Facebook



