तरनतारन में हार के बाद पंजाब कांग्रेस प्रमुख ने पार्टी नेतृत्व के बंटे होने की अटकलें खारिज कीं
तरनतारन में हार के बाद पंजाब कांग्रेस प्रमुख ने पार्टी नेतृत्व के बंटे होने की अटकलें खारिज कीं
चंडीगढ़, 15 नवंबर (भाषा) कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने राज्य में पार्टी नेतृत्व के विभाजित होने की अटकलों को शनिवार को खारिज कर दिया।
वडिंग ने यहां एक बयान में कहा, “पंजाब में पार्टी एकजुट है, और यह एकता तरनतारन उपचुनाव के दौरान सबसे अच्छी तरह प्रदर्शित हुई।’
विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की अपमानजनक हार के एक दिन बाद उनका यह बयान आया है। तरनतारन में पार्टी उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गई, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू ने निर्णायक जीत हासिल की।
वडिंग ने कहा कि पार्टी ने तरनतारन में सभी बाधाओं का सामना किया। उन्होंने उल्लेख किया कि विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में ‘पंथिक’ मतदाता है और पिछले कई दशक में कांग्रेस ने केवल एक बार यह सीट जीती है।
इसके अलावा, उन्होंने कहा कि पार्टी को ‘शत्रुतापूर्ण’ प्रशासन और ‘निर्लज्जता से सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार का पक्ष ले रही” पुलिस का सामना करना पड़ा।
उन्होंने कहा, ‘इसके बावजूद एकजुट नेतृत्व के तहत हमारे कार्यकर्ताओं ने बहादुरी से लड़ाई लड़ी।’ उन्होंने सवाल किया, ‘एक भी ऐसा नेता बताइए जिसने तरनतारन में पार्टी के लिए प्रचार नहीं किया हो।’
उन्होंने कहा, ‘पार्टी सिर्फ तरनतारन में ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में सभी पहलुओं का विश्लेषण करेगी, क्योंकि हम 2027 में बड़ी लड़ाई के लिए तैयारी कर रहे हैं।’
कांग्रेस नेतृत्व के ‘विभाजित’ होने की अटकलों पर वाडिंग ने कहा कि यह एक चिरस्थायी चुनावी कहानी है जो ‘हमेशा चुनावों से पहले कांग्रेस के बारे में बुनी जाती है।’
भाषा जोहेब पवनेश
पवनेश

Facebook



