चंडीगढ़, 15 मई (भाषा) पंजाब की संगरूर जेल में मादक पदार्थ और मोबाइल फोन की तस्करी में शामिल होने के आरोप में एक पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) को गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि पुलिस ने जेल में छापेमारी के दौरान नौ मोबाइल फोन, चार स्मार्टवॉच, 50 ग्राम हेरोइन और अन्य प्रतिबंधित सामग्री बरामद की।
यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि शुरुआती जांच में जेल में तस्करी की गतिविधियों को सुविधाजनक बनाने में चतुर्थ श्रेणी के एक कर्मचारी की भूमिका होने के संकेत मिले हैं।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान मामले के सभी पहलुओं को जोड़ने के बाद अमृतसर से मनप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया गया, जो संगरूर जेल में कैद गुरविंदर सिंह का साथी है।
यादव के मुताबिक, पुलिस ने मनप्रीत के पास से चार किलोग्राम हेरोइन, 5.5 लाख रुपये नकद, एक ग्लॉक पिस्तौल और कारतूस बरामद किए।
उन्होंने बताया, “जांच के दौरान संगरूर जेल के डीएसपी (सुरक्षा) गुरप्रीत सिंह को जेल के अंदर तस्करी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।”
यादव के अनुसार, गुरप्रीत को जेल परिसर में मादक पदार्थों और मोबाइल फोन की तस्करी में सक्रिय रूप से शामिल पाया गया और वह अपने परिवार के सदस्यों से जुड़े यूपीआई खातों में इसके एवज में मिलने वाली राशि हासिल करता था।
डीजीपी ने कहा कि मामले की जांच जारी है और आगे कुछ और गिरफ्तारियां एवं खुलासे होने की संभावना है।
उन्होंने आपराधिक तत्वों के साथ किसी भी तरह के आंतरिक समझौते या मिलीभगत के खिलाफ कतई बर्दाश्त न करने की नीति को लेकर प्रतिबद्धता दोहराई।
यादव ने कहा कि अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर किसी भी व्यक्ति को, चाहे वह किसी भी स्तर या पद पर क्यों न हो, बख्शा नहीं जाएगा।
भाषा पारुल प्रशांत
प्रशांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)