पंजाब में बाढ़: गायक सतिंदर सरताज, जसबीर जस्सी ने प्रभावित लोगों की मदद की
पंजाब में बाढ़: गायक सतिंदर सरताज, जसबीर जस्सी ने प्रभावित लोगों की मदद की
चंडीगढ़, 30 अगस्त (भाषा) पंजाब में बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित कई जिलों में लोगों की मदद के लिए राज्य के गायक और कलाकार आगे आए हैं।
प्रसिद्ध गायक व अभिनेता सतिंदर सरताज ने शनिवार को बताया कि उन्होंने अमृतसर के अजनाला में 500 परिवारों को एक महीने का राशन उपलब्ध कराया है। सरताज ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “आइए, हम इस मुश्किल घड़ी में अपने लोगों के लिए सहारा बनने की पूरी कोशिश करें।”
लोकप्रिय गायक जसबीर जस्सी ने बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने के लिए एक फोन नंबर जारी किया है।
जस्सी ने ‘फेसबुक’ पर एक पोस्ट में कहा, “पंजाब बाढ़ की चपेट में है और हर जगह पानी भरा है। हमारी टीम तैयार हैं। आपको बस जरूरतों के बारे में जानकारी भेजनी है। हमें पता चला कि मवेशियों के लिए पानी और चारे की जरूरत है। आप अपनी जरूरतें व अपने इलाके की जानकारी हमसे साझा कर सकते हैं और हमारी टीम राहत का इंतजाम करेंगी।”
इस बीच, अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गर्गज ने शनिवार को लोगों से राज्य के बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद करने की अपील की।
उन्होंने सभी पंजाबियों से इस मुश्किल घड़ी में एक-दूसरे का साथ देने और संकट में फंसे हर पंजाबी की मदद करने की भी अपील की।
गर्गज ने कहा कि पंजाब में बार-बार आ रही बाढ़ के असली कारणों का पता चलना जरूरी है ताकि लोग सतर्क और तैयार रहें।
पंजाब के कई जिले भीषण बाढ़ का सामना कर रहे हैं और प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कई एजेंसियां साथ काम कर रही हैं।
हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में सतलुज, ब्यास व रावी नदियों और जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण जलस्तर बढ़ गया है।
भाषा जितेंद्र नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



