IAS Transfer: एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, देर रात 36 IAS अफसरों का तबादला, जानें अब किसे-कहां मिली नई जिम्मेदारी

एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, देर रात 36 IAS अफसरों का तबादला, Punjab IAS Transfer: Government issued transfer orders of 36 IAS officers

IAS Transfer: एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, देर रात 36 IAS अफसरों का तबादला, जानें अब किसे-कहां मिली नई जिम्मेदारी

MP Transfer News | Source : File Photo

Modified Date: March 4, 2025 / 04:17 pm IST
Published Date: March 4, 2025 7:01 am IST

चंडीगढ़: IAS Transfer:  पंजाब सरकार ने सोमवार को एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत 36 आईएएस और सात पीसीएस अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया। आधिकारिक आदेश के मुताबिक, भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की वरिष्ठ अधिकारी जसप्रीत तलवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव (योजना) और अतिरित्क मुख्य सचिव-सह-वित्त आयुक्त, कराधान के पद पर नियुक्त किया गया है।

Read More : Gwalior Street Dog ​​Attacked : आवारा कुत्ते ने महिला का गाल खाया, पांच साल के बच्चे को भी नोच डाला, टांके लगाने के बाद बोले डॉक्टर

IAS Transfer:  आदेश में कहा गया है कि प्रमुख सचिव (जल संसाधन) का कार्यभार संभाल रहे कृष्ण कुमार को प्रमुख सचिव (वित्त) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, जबकि वीके मीना को प्रमुख सचिव (सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक) के रूप में तैनात किया गया है। इसमें कहा गया है कि विकास गर्ग को प्रमुख सचिव (आवास एवं शहरी विकास) नियुक्त किया गया है, जबकि राहुल तिवारी को प्रमुख सचिव (खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले) का कार्यभार सौंपा गया है।

 ⁠

Read More : Weather Update Today: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन हिस्सों में भारी बारिश की संभावना, जानें अपने जिले का हाल

आदेश के अनुसार, अलकनंदा दयाल को प्रमुख सचिव (रोजगार सृजन, कौशल विकास और प्रशिक्षण), जबकि अजीत बालाजी जोशी को प्रशासनिक सचिव (ग्रामीण विकास और पंचायत) के पद पर तैनात किया गया है। आदेश में कहा गया है कि अभिनव को प्रशासनिक सचिव (पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले) और अनिंदिता मित्रा को प्रशासनिक सचिव (उच्च शिक्षा एवं भाषा) के पद पर नियुक्त किया गया है। इसमें कहा गया है कि बबीता को कृषि आयुक्त, जबकि विनीत कुमार को विशेष सचिव (कार्मिक) बनाया गया है।आदेश के मुताबिक, दलविंदरजीत सिंह को उमा शंकर गुप्ता की जगह गुरदासपुर का उपायुक्त नियुक्त किया गया है। इसमें कहा गया है कि रूपिंदर पाल सिंह, रजत ओबेरॉय और अमित महाजन सहित सात पीसीएस अधिकारियों को भी स्थानांतरित किया गया है।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।