पंजाब: जेब में रखी पिस्तौल चलने से व्यक्ति की मौत

पंजाब: जेब में रखी पिस्तौल चलने से व्यक्ति की मौत

पंजाब: जेब में रखी पिस्तौल चलने से व्यक्ति की मौत
Modified Date: December 31, 2025 / 07:09 pm IST
Published Date: December 31, 2025 7:09 pm IST

अबोहर, 31 दिसंबर (भाषा) पंजाब के अबोहर में 32 वर्षीय एक युवक की जेब में रखी लाइसेंसी पिस्तौल के अचानक चलने से मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार को उस समय हुई जब युवक हरजिंदर सिंह के घर पर जश्न मनाया जा रहा था। हरजिंदर के पिता दर्शन सिंह हाल ही में पंचायत समिति के सदस्य चुने गए थे।

पुलिस के अनुसार, हरजिंदर की जेब में एक भरी हुई पिस्तौल रखी थी। जब वह सोफे से उठ रहा था तभी पिस्तौल से अचानक गोली चल गई और वह घायल हो गया।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि परिजन और मेहमान हरिजंदर को तुरंत एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

पुलिस ने कहा कि मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

भाषा प्रचेता पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में