Punjab Politics: केजरीवाल को दिल्ली के बाद पंजाब में झटका! कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं AAP के 32 विधायक, इस नेता ने किया दावा
केजरीवाल को दिल्ली के बाद पंजाब में झटका! कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं AAP के 32 विधायक, Punjab News: 32 AAP MLAs may join Congress
- कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं आम आदमी पार्टी के 32 विधायक
- बजावा ने आम आदमी पार्टी पर बोला हमला
चंडीगढ़ः पंजाब के सियासी गलियारों से एक बड़ी खबर सामने आई है। विधानसभा में नेता विपक्ष बाजवा ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी के 32 विधायक उनके संपर्क में हैं। 32 विधायक कांग्रेस में आना चाहते हैं और इसीलिए उनसे संपर्क में हैं। आम आदमी पार्टी की सरकार ने कोई काम नहीं किया है और इसके चलते इनके विधायक भी नाराज हैं। विधायक पार्टी ही बदलना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह देने के वादे पर भी अमल नहीं किया है। यह वादा इन्होंने चुनाव में किया था।
विधानसभा का सत्र दिसंबर में ना बुलाए जाने को लेकर भी बाजवा ने सत्तारूढ़ पार्टी पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि अब जबकि बजट सेशन बुलाना चाहिए था सरकार आज के सेशन को बुलाकर मात्र औपचारिकता निभा रही है। उन्होंने यह दावा भी किया कि डर के मारे आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री ही बदलना चाहती है और भगवंत मान की बजाय किसी और को कमान दी जा सकती है। दिल्ली में हार के बाद आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक मीटिंग बुलाई थी। इसमें पंजाब के सभी विधायकों को बुलाया गया था। आप का दावा है कि यह मीटिंग सामान्य थी, लेकिन दावा है कि आम आदमी पार्टी की में फूट की खबरों को लेकर ऐसी बैठक की गई थी।
बता दें कि कांग्रेस को दिल्ली में एक भी सीट नहीं मिली, लेकिन आम आदमी पार्टी की हार ने पंजाब में उसे हौसला दिया है। पंजाब में कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल है और उसे लगता है कि दिल्ली की हार का असर पंजाब में भी होगा। ऐसे में उसके पास मजबूत होने का मौका होगा। पिछले दिनों कांग्रेस और भाजपा ने दावा किया था कि पंजाब में अरविंद केजरीवाल खुद सीएम बनना चाहते हैं।

Facebook



