‘पंजाब एनआरआई सभा’ एक गैर-प्रदर्शनकारी: नॉर्थ अमेरिकन पंजाबी एसोसिएशन

'पंजाब एनआरआई सभा' एक गैर-प्रदर्शनकारी: नॉर्थ अमेरिकन पंजाबी एसोसिएशन

‘पंजाब एनआरआई सभा’ एक गैर-प्रदर्शनकारी: नॉर्थ अमेरिकन पंजाबी एसोसिएशन
Modified Date: January 2, 2026 / 03:25 pm IST
Published Date: January 2, 2026 3:25 pm IST

चंडीगढ़, दो जनवरी (भाषा) उत्तर अमेरिकी पंजाबी एसोसिएशन ने शुक्रवार को ‘पंजाब एनआरआई सभा’ को ‘गैर-प्रदर्शनकारी’ करार दिया और मांग की कि नए चुनाव कराने से पहले इसकी प्रदर्शन रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए।

एसोसिएशन के कार्यकारी निदेशक सतनाम सिंह चहल ने कहा कि सभा का गठन पंजाब सरकार और विदेशों में रहने वाले पंजाबी प्रवासियों के बीच एक कड़ी के रूप में किया गया था, लेकिन यह अपनी भूमिका निभाने में विफल रही है।

उन्होंने कहा कि यह संस्था काफी हद तक निष्क्रिय रही है और अनिवासी भारतीय (एनआरआई) जिन प्रमुख चुनौतियों का सामना करते हैं उसपर उसने ध्यान नहीं दिया है, जिनमें संपत्ति विवाद, स्थानीय अधिकारियों द्वारा उत्पीड़न, धोखाधड़ी एवं एक प्रभावी शिकायत निवारण प्रणाली का अभाव शामिल है।

 ⁠

चहल ने कहा कि जवाबदेही के बिना चुनाव अर्थहीन होंगे और साथ ही यह भी कहा कि एनआरआई को सभा पर खर्च किए गए धन और उसके कार्यकाल के दौरान प्राप्त परिणामों के बारे में सूचित किया जाना चाहिए।

एनआरआई सभा पंजाब सरकार द्वारा समर्थित एक गैर सरकारी संगठन है जिसका गठन राज्य के अनिवासी भारतीयों के हितों और कल्याण के लिए किया गया है।

भाषा शुभम रंजन

रंजन


लेखक के बारे में