पंजाब पुलिस ने दो हवाला ऑपरेटर को किया गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने दो हवाला ऑपरेटर को किया गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने दो हवाला ऑपरेटर को किया गिरफ्तार
Modified Date: March 16, 2025 / 03:45 pm IST
Published Date: March 16, 2025 3:45 pm IST

चंडीगढ़, 16 मार्च (भाषा) पंजाब पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े अवैध वित्तीय लेन-देन में मदद करने के आरोप में दो हवाला ऑपरेटर को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने दोनों के पास से 17 लाख रुपये नकद और एक लैपटॉप जब्त किया, जिसमें लेनदेन का महत्वपूर्ण ब्योरा था।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने रविवार को बताया कि मादक पदार्थ गिरोह पर निर्णायक कार्रवाई करते हुए अमृतसर देहात पुलिस ने दो हवाला ऑपरेटर सुखजीत सिंह और रणबीर सिंह को गिरफ्तार किया है, जो मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े अवैध वित्तीय लेनदेन में मदद करते थे।

 ⁠

डीजीपी ने बताया कि अमृतसर में स्थानीय पुलिस द्वारा 561 ग्राम हेरोइन जब्त किए जाने की जांच के दौरान ये गिरफ्तारियां की गईं।

भाषा योगेश दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में