पंजाब पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ तस्करी माड्यूल का भंडाफोड़ किया

पंजाब पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ तस्करी माड्यूल का भंडाफोड़ किया

पंजाब पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ तस्करी माड्यूल का भंडाफोड़ किया
Modified Date: December 14, 2025 / 05:19 pm IST
Published Date: December 14, 2025 5:19 pm IST

चंडीगढ़, 14 दिसंबर (भाषा) पंजाब में मादक पदार्थ और आग्नेयास्त्र के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया। पंजाब पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि अमृतसर पुलिस के ‘काउंटर-इंटेलिजेंस’ प्रकोष्ठ ने आरोपियों के पास से चार किलो हेरोइन, एक पिस्तौल, पांच कारतूस और 3.90 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं।

यादव ने कहा, ‘प्रारंभिक जांच में विदेशी स्थित आका लखविंदर सिंह और वर्तमान में केंद्रीय जेल में बंद सहयोगी दया सिंह के साथ आरोपियों के संबंधों का पता चला है।’

 ⁠

उन्होंने बताया कि अमृतसर में इस संबंध में स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा

प्रचेता रंजन

रंजन


लेखक के बारे में