फतेहगढ़ साहिब, 25 दिसंबर (भाषा) पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने शहीदी सभा का शांतिपूर्ण, सुरक्षित व व्यवस्थित आयोजन सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा और यातायात प्रबंधन की समीक्षा की।
गुरु गोविंद सिंह के छोटे बेटों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह और उनकी दादी माता गुजरी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए बृहस्पतिवार को गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में तीन दिवसीय वार्षिक शहीदी सभा शुरू हुई।
यादव के साथ उपमहानिरीक्षक (रोपड़ रेंज) नानक सिंह और फतेहगढ़ साहिब के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शुभम अग्रवाल भी उपस्थित थे।
डीजीपी ने बताया कि पूरे इलाके को छह क्षेत्रों में विभाजित किया गया है और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 3,400 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं।
उन्होंने कहा, “हमारा प्राथमिक कर्तव्य ‘संगत’ का सुरक्षित, सुविधाजनक और सुचारू आयोजन सुनिश्चित करना है। पंजाब पुलिस इस जिम्मेदारी को सेवा के रूप में निभा रही है।”
भाषा जोहेब माधव
माधव