पंजाब पुलिस ने सीमा पार से संचालित होने वाले जासूसी नेटवर्क का खुलासा किया, दो लोग गिरफ्तार |

पंजाब पुलिस ने सीमा पार से संचालित होने वाले जासूसी नेटवर्क का खुलासा किया, दो लोग गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने सीमा पार से संचालित होने वाले जासूसी नेटवर्क का खुलासा किया, दो लोग गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : May 18, 2022/10:24 pm IST

अमृतसर,18 मई (भाषा) पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान की गुप्तचर एजेंसी ‘इंटर-सर्विसेज इंटेलीजेंस’ (आईएसआई) के लिए जासूसी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर बुधवार को दावा किया कि उसने सीमा पार से संचालित होने वाले एक जासूसी नेटवर्क का खुलासा किया है।

एक अधिकारिक बयान के मुताबिक, राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ, अमृतसर ने जफर रियाज और उसके सहयोगी मोहम्मद शमशाद को अमृतसर से गिरफ्तार किया।

बयान में कहा गया है कि रियाज कोलकाता का निवासी है जबकि शमशाद बिहार का रहने वाला है।

बयान के मुताबिक, प्राथमिक जांच में यह सामने आया कि रियाज ने पाकिस्तानी नागरिक राबिया से शादी की थी। शुरूआत में राबिया कोलकाता में रियाज के साथ रहती थी। लेकिन जब रियाज 2012 में दुर्घटना के बाद वित्तीय रूप से कमजोर हो गया तो वह अपने ससुराल वालों के कहने पर लाहौर में रहने लगा।

इसमें कहा गया है कि रियाज इलाज के लिए अक्सर ही भारत आता था।

बयान में कहा गया है, ‘‘इस अवधि के दौरान वह पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी अवैस के संपर्क में आया। ’’

बयान में कहा गया है, ‘‘शमशाद ने अमृतसर में एयरफोर्स स्टेशन और छावनी इलाके की तस्वीरें खींची थी और उसे रियाज से साझा किया, जिसने उसे अवैस को भेजा था।’’

इस सिलसिले में बुधवार को एक मामला दर्ज किया गया।

भाषा

सुभाष माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)