पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से जुड़े अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया
पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से जुड़े अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया
चंडीगढ़, 21 सितंबर (भाषा) पंजाब पुलिस ने कनाडा में रहने वाले कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से जुड़े अपराधियों को पकड़ने के लिए बृहस्पतिवार को राज्यभर में कई जगहों पर छापेमारी की। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने विशेष अभियान में अपराधियों और गैंगस्टर के 1,159 संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव के निर्देश पर सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक एक साथ छापेमारी की गई, जिसमें राज्यभर में अपराधियों के सहयोगियों, रिश्तेदारों और दोस्तों के सभी आवासीय और अन्य परिसर की गहन तलाशी ली गई।
विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने कहा कि अभियान में लगभग 5,000 पुलिसकर्मी शामिल थे।
विशेष डीजीपी ने कहा कि पुलिस टीम ने अभियान के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और 120 ग्राम हेरोइन और .32 बोर की पिस्तौल के साथ पांच कारतूस बरामद किए।
उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान आगे के सत्यापन के लिए कई लोगों को पूछताछ के वास्ते हिरासत में लिया गया है और उनके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई।
उन्होंने एक बयान में कहा कि तलाशी अभियान के दौरान एकत्र की गई सामग्री और डेटा की आगे जांच की जा रही है।
शुक्ला ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस आयुक्त और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अभियान की निगरानी कर रहे थे।
विशेष डीजीपी ने कहा, ‘‘हाल ही में विभिन्न गैंगस्टर से जुड़े मॉड्यूल के भंडाफोड़ के बाद गिरफ्तार किए गए कई लोगों से पूछताछ के बाद आज की छापेमारी की योजना बनाई गई थी।’’
गोल्डी बराड़ गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मुख्य आरोपी है।
सिद्धू मूसेवाला के नाम से लोकप्रिय शुभदीप सिंह सिद्धू की पिछले साल 29 मई को मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
सतींदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ पंजाब में श्री मुक्तसर साहिब का रहने वाला है और वह 2017 में छात्र वीजा पर कनाडा गया था। वह लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सक्रिय सदस्य है।
भाषा नोमान संतोष
संतोष

Facebook



