पंजाब: संधू, बिट्टू, चन्नी ने नामांकन पत्र दाखिल किये |

पंजाब: संधू, बिट्टू, चन्नी ने नामांकन पत्र दाखिल किये

पंजाब: संधू, बिट्टू, चन्नी ने नामांकन पत्र दाखिल किये

:   Modified Date:  May 10, 2024 / 09:28 PM IST, Published Date : May 10, 2024/9:28 pm IST

चंडीगढ़, 10 मई (भाषा) तरनजीत सिंह संधू, चरणजीत सिंह चन्नी, सुखजिंदर रंधावा, रवनीत सिंह बिट्टू सहित पंजाब के कई राजनेताओं ने एक जून को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को अपने नामांकन पत्र दाखिल किये।

कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह का नामांकन पत्र खडूर साहिब सीट के लिए उनके प्रतिनिधि द्वारा निर्दलीय के रूप में दाखिल किया गया।

अमृतपाल सिंह वर्तमान में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है।

आम आदमी पार्टी (आप) के राज कुमार चब्बेवाल और कांग्रेस की यामिनी गोमर ने होशियारपुर सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया । इसी तरह शिअद के मोहिंदर सिंह केपी, कांग्रेस के चरणजीत सिंह चन्नी और भाजपा के सुशील रिंकू ने जालंधर निर्वाचन क्षेत्र के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

पंजाब की अमृतसर लोकसभा सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार एवं पूर्व राजनयिक तरनजीत सिंह संधू ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

संधू ने अमृतसर में अपना नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले एक रोड शो किया और उनके साथ विदेश मंत्री एस. जयशंकर और भाजपा के अन्य नेता भी थे।

संधू द्वारा अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद जयशंकर ने पत्रकारों से बातचीत में विश्वास जताया कि संधू की चुनाव में जीत होगी।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘हमें पूरा विश्वास है कि अमृतसर के लोग उन्हें चुनकर दिल्ली (संसद) में भेजेंगे। वह बहुत अच्छे सांसद साबित होंगे। वह भारत के सबसे लोकप्रिय राजदूत हैं।’’

उन्होंने कहा कि संधू ने देश की बहुत सेवा की है और अब वह अमृतसर की सेवा करेंगे।

संधू (61) तेजा सिंह समुंदरी के पौत्र हैं। तेजा सिंह समुंदरी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के संस्थापक सदस्यों में से एक थे और उन्होंने गुरुद्वारा सुधार आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

संधू के पिता बिशन सिंह समुंदरी अमृतसर स्थित खालसा कॉलेज के प्राचार्य और गुरु नानक देव विश्वविद्यालय के पहले कुलपति थे।

शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार अनिल जोशी ने अमृतसर सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया।

कांग्रेस के सुखजिंदर रंधावा ने गुरदासपुर सीट के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ विधायक अरूणा चौधरी और बरिंदरमीत सिंह पहरा भी मौजूद थे ।

गुरदासपुर सीट से भाजपा के दिनेश बब्बू ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

भाजपा उम्मीदवार एवं तीन बार के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने लुधियाना सीट के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

बठिंडा सीट के लिए ‘आप’ उम्मीदवार गुरमीत सिंह खुड्डियां और कांग्रेस उम्मीदवार जीत मोहिंदर सिद्धू ने पर्चा दाखिल किया।

शिअद के नेता एन. के. शर्मा ने पटियाला सीट के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

नामांकन पत्र 14 मई तक दाखिल किये जा सकते हैं जबकि नामांकन पत्रों की जांच 15 मई को होगी। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 17 मई है।

भाषा

देवेंद्र रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)