पंजाब: पाकिस्तानी आकाओं को संवेदनशील सूचनाएं साझा करने के आरोप में किशोर पकड़ा गया
पंजाब: पाकिस्तानी आकाओं को संवेदनशील सूचनाएं साझा करने के आरोप में किशोर पकड़ा गया
चंडीगढ़, छह जनवरी (भाषा) पंजाब के पठानकोट में 15 वर्षीय किशोर को पाकिस्तानी आकाओं से संवेदनशील स्थानों की जानकारी साझा करने के आरोप में पकड़ा गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, एक सोशल मीडिया मंच के जरिए किशोर के जहन में कट्टरपंथी विचारधाराएं डाली गईं।
पठानकोट के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दलजिंदर सिंह ढिल्लों ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि किशोर पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ‘आईएसआई’ और पाकिस्तान में आतंकी मॉड्यूल संचालित करने के वाले प्रमुख संगठनों के संपर्क में था और देश की सुरक्षा से जुड़ी जानकारी साझा कर रहा था।
उन्होंने बताया कि इसी सूचना के आधार पर सोमवार को किशोर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
एसएसपी के अनुसार, किशोर के पिता की एक वर्ष से अधिक समय पहले मृत्यु हो गई थी। वह जम्मू-कश्मीर में रहते थे। किशोर को संदेह था कि उनके पिता की हत्या की गई है।
ढिल्लों ने बताया कि पुलिस जांच में उसके पिता की हत्या की पुष्टि नहीं हुई, लेकिन इस आशंका का किशोर की मानसिक स्थिति पर असर पड़ा।
उन्होंने बताया कि किशोर कई सोशल मीडिया मंच पर सक्रिय था और इसी दौरान वह पाकिस्तानी आकाओं के जाल में फंस गया तथा पिछले एक वर्ष से उनके संपर्क में था।
एसएसपी ने बताया कि पाकिस्तानी आकाओं ने किशोर के मोबाइल फोन का ‘क्लोन’ बना लिया था। उन्होंने बताया कि तकनीक रूप से दक्ष किशोर के मोबाइल फोन से ‘क्लोनिंग’ के जरिए जानकारी हासिल की जा रही थी।
उन्होंने बताया कि किशोर ने कुछ महत्वपूर्ण स्थानों के वीडियो रिकॉर्ड किए थे और सूचनाएं एकत्र की थीं। एसएसपी के अनुसार, फोन हैक होने की स्थिति में सीधे भी सूचनाएं पहुंचाई जा सकती हैं।
ढिल्लों ने बताया कि किशोर आतंकी मॉड्यूल संचालित करने वाले कई गैंगस्टर के संपर्क में भी था।
उन्होंने कहा, “यदि उसे समय रहते नहीं पकड़ा गया होता, तो भविष्य में वह किसी भी तरह की गतिविधि को अंजाम दे सकता था।”
भाषा खारी मनीषा
मनीषा

Facebook


