पंजाब: होशियारपुर में मुठभेड़ के बाद डकैती के दो आरोपी गिरफ्तार

पंजाब: होशियारपुर में मुठभेड़ के बाद डकैती के दो आरोपी गिरफ्तार

पंजाब: होशियारपुर में मुठभेड़ के बाद डकैती के दो आरोपी गिरफ्तार
Modified Date: June 28, 2025 / 09:39 pm IST
Published Date: June 28, 2025 9:39 pm IST

होशियारपुर, 28 जून (भाषा) पंजाब पुलिस ने शनिवार को यहां एक गांव में मुद्रा विनिमय की दुकान में हाल ही में हुई डकैती की घटना के सिलसिले में मुठभेड़ के बाद एक खूंखार अपराधी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संदीप कुमार मलिक ने कहा कि पुलिस ने पहले डकैती के सिलसिले में तीन आरोपियों हरदीप, हरप्रीत और जसविंदर सिंह को गिरफ्तार किया था।

आरोपियों ने 18 जून को मुद्रा विनिमय की दुकान से 2.50 लाख रुपये लूटे थे।

 ⁠

पहले पकड़े गए तीन आरोपियों से पूछताछ के दौरान दो अन्य आरोपियों की पहचान जालंधर के गांव सादिक निवासी दलजीत सिंह उर्फ ​​डल्ली और कपूरथला जिले के गांव नरूर निवासी जसविंदर सिंह के रूप में हुई।

मलिक ने बताया कि मानवीय और तकनीकी खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस टीमों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और गश्त कर रही हैं।

अभियान के दौरान, चब्बेवाल थाना प्रभारी के नेतृत्व वाले पुलिस दल की मोटरसाइकिल सवार आरोपियों से बारियां कलां गांव में मुठभेड़ हुई।

मलिक ने कहा, ‘जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो उन्होंने रुकने के बजाय पुलिस पर गोलियां चला दीं।’ उन्होंने कहा कि पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए चार से पांच चक्र गोलियां चलाईं।

मलिक ने कहा कि गोलीबारी के दौरान पुलिस की एक गोली दलजीत के पैर में लगी जिससे वह घायल हो गया। उन्होंने कहा कि दलजीत को होशियारपुर के सरकारी अस्पताल के लिए रेफर किया गया है, जबकि जसविंदर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

भाषा

शुभम संतोष

संतोष


लेखक के बारे में