पंजाब : भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित गांवों से दो ड्रोन, एक किलोग्राम हेरोइन बरामद
पंजाब : भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित गांवों से दो ड्रोन, एक किलोग्राम हेरोइन बरामद
चंडीगढ़, 17 नवंबर (भाषा) पंजाब के तरनतारन, अमृतसर और फिरोजपुर जिलों में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास शुक्रवार को दो ड्रोन के साथ ही एक किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की गई। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि विशेष सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सीमा सुरक्षा बल और पंजाब पुलिस के जवानों ने तरनतारन के कलश हवेलियां गांव के बाहरी इलाके में तलाशी अभियान चलाया।
अधिकारी ने बताया कि इस अभियान के दौरान एक खेत से चीन निर्मित क्वाडकॉप्टर (एक प्रकार का ड्रोन) बरामद किया गया।
अधिकारी ने कहा कि अमृतसर में बीएसएफ के जवानों ने रतन खुर्द गांव के पास एक खेत से एक और टूटा हुआ ड्रोन और 550 ग्राम हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया।
उन्होंने बताया कि तीसरी घटना में बीएसएफ के जवानों ने पंजाब पुलिस के साथ एक संयुक्त तलाशी अभियान में फिरोजपुर के भकारा गांव के एक खेत से एक पैकेट में 500 ग्राम हेरोइन बरामद की।
भाषा रवि कांत अविनाश
अविनाश

Facebook



