सिद्धू मूसेवाला के बाद एक और पंजाबी गायक का निधन, फैंस और करीबियों का रो-रोकर बुरा हाल

Punjabi singer Nirvair Singh passes away : सिद्धू मूसेवाला के बाद एक और पंजाबी गायक की मौत से पंजाब में शोक की लहर दौड़ गई है।

सिद्धू मूसेवाला के बाद एक और पंजाबी गायक का निधन, फैंस और करीबियों का रो-रोकर बुरा हाल

Punjabi singer Nirvair Singh passed away

Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: September 1, 2022 6:47 pm IST

Punjabi singer Nirvair Singh passes away : सिद्धू मूसेवाला के बाद एक और पंजाबी गायक की मौत से पंजाब में शोक की लहर दौड़ गई है। पूरे इलाके में शोक की लहर दोड़ गई है। सभी लोग गम में डूबे हुए हैं। फैंस और करीबी गम में डूबे हुए हैं। पंजाबी गायक निर्वैर सिंह की बीते दिनों ऑस्ट्रेलिया में भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई। तेज रफ्तार किआ कार की वजह से तीन गाड़ियों की आपस में जोरदार टक्कर हुई, जिससे निर्वैर सिंह की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि कार ने दो अन्य वाहनों के बाद एक जीप को टक्कर मारी थी, जो सिंगर के रास्ते में आ गई थी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। “जीप में सवार एक महिला घायल हो गई और उसे अस्पताल ले जाया गया। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार को गलत तरीके से चलाया जा रहा था।” बता दें कि निर्वैर सिंह के दो बच्चे हैं। पुलिस के हवाले से बताया गया कि  घटना ऑस्ट्रेलिया के डिगर्स रेस्ट में बुल्ला-डिगर्स रेस्ट रोड पर दोपहर 3.30 बजे हुई और किआ कार के 23 साल के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। निर्वैर सिंह नौकरी के लिए घर से निकले थे, तब वे दुर्घटना का शिकार हो गए।

Read More: 300 साल बाद बन रहा ये खास संयोग, जानें भगवान गजानन से जुड़ी अहम बातें

 ⁠

‘तेरे बिना’ से मिली थी लोकप्रियता

एक यूजर ने लिखा, ‘बहुत दुख की बात है, भगवान परिवार को शक्ति दे!’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।’ निर्वैर सिंह को ‘माई टर्न’ एल्बम के गाने ‘तेरे बिना’ से लोकप्रियता मिली थी। उनके अन्य हिट में ‘दर्द-ए-दिल’, ‘जे रसगी’, ‘फेरारी ड्रीम’ और ‘हिक्क ठोक के’ शामिल हैं।

 9 साल पहले पहुंचे थे ऑस्ट्रेलिया

ड्राइवर पर खतरनाक ड्राइविंग के चलते हुई मौत का आरोप लगा है। इस सिलसिले में, एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है। उन पर लापरवाही से गाड़ी चलाने और दूसरी की जिंदगी को खतरे में डालने का आरोप लगा है। उन्हें बाद में मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जाएगा। डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, निर्वैर सिंह नौ साल पहले अपने सिंगिंग करियर को आगे बढ़ाने के लिए ऑस्ट्रेलिया गए थे। उनके कई फॉलोअर्स और दोस्तों ने निर्वैर सिंह के फेसबुक पेज पर संदेश पोस्ट किए हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सभी शोक में डूबे हुए हैं।

Read More: कोविड-19 के कारण हांगकांग और मकाऊ बैडमिंटन टूर्नामेंट रद्द

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में