विश्वविद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बने प्राथमिकता: राज्यपाल बागडे
विश्वविद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बने प्राथमिकता: राज्यपाल बागडे
जयपुर, 27 नवंबर (भाषा) राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य के वित्त पोषित राजकीय विश्वविद्यालय अपनी शैक्षिक रैंकिंग में सुधार के लिए गंभीर होकर काम करें।
राज्यपाल ने इसके लिए सभी से मिलकर काम करने को कहा और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर अधिकाधिक जोर दिए जाने की आवश्यकता जताई।
बागडे राजस्थान विश्वविद्यालय के वाणिज्य महाविद्यालय में एक नव निर्मित भवन के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि राज्य के विश्वविद्यालयों में कुलगुरु चयन में यह विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि वे राज्य को उच्च शिक्षा में देश और विश्व में अग्रणी बनाए।
राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालयों का ‘नेक ग्रेड’ होना जरूरी है। विश्वविद्यालय में भवन और दूसरी सुविधाएं होना ठीक है, पर सबसे अधिक जरूरी है वहां शैक्षणिक गुणवत्ता।
उन्होंने ‘नैक ग्रेड’ के लिए सभी विश्वविद्यालयों को प्रयास करने का आह्वान किया।
राज्यपाल ने कहा कि भारत ही वह राष्ट्र रहा है जिसने शून्य का ज्ञान विश्व को दिया। इसी से विश्व को गणना करने की दृष्टि मिली।
भाषा पृथ्वी रंजन
रंजन

Facebook



