मुख्यमंत्री की बेटी की कंपनी के आईजीएसटी भुगतान के बारे में सवालों के जवाब दिए गए हैं : केरल सरकार
मुख्यमंत्री की बेटी की कंपनी के आईजीएसटी भुगतान के बारे में सवालों के जवाब दिए गए हैं : केरल सरकार
तिरुवनंतपुरम, 23 अक्टूबर (भाषा) केरल सरकार ने सोमवार को कहा कि उसने मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन की बेटी वीणा की कंपनी द्वारा एकीकृत माल एवं सेवा कर (आईजीएसटी) के भुगतान के संबंध में कांग्रेस विधायक मैथ्यू कुझालनदान द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब पहले ही दे दिया है, इसलिए इस मामले को अब बंद कर दिया जाना चाहिए।
कुझालनदान ने वीणा के खिलाफ उनकी कंपनी और कोच्चि स्थित कंपनी सीएमआरएल के बीच लेन-देन के संबंध में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं और यह जानना चाहा कि क्या वीणा ने खनिज कंपनी से प्राप्त एक करोड़ रुपये से अधिक के आईजीएसटी का भुगतान किया या नहीं।
कांग्रेस विधायक ने हाल में भ्रष्टाचार के आरोपों की सतर्कता विभाग से जांच कराने की भी मांग की है।
राज्य के वित्त मंत्री के.एन. बालगोपाल ने कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विभाग ने स्पष्ट किया है कि उसे मुख्यमंत्री की बेटी की कंपनी से अपेक्षित आईजीएसटी प्राप्त हो गया है।
इससे पहले दिन में, कुझालनदान ने संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि विभाग द्वारा जारी पत्र में कहीं भी मुख्यमंत्री की बेटी वीणा टी. का नाम नहीं है और विषय पंक्ति में केवल उनकी कंपनी के नाम का उल्लेख है।
भाषा
शफीक दिलीप
दिलीप

Facebook



