R. Madhavan B’ Day Special: अपने हर फिल्म में अलग अंदाज में नजर आए माधवन, ये रही उनकी अबतक की बेहतरीन फिल्में
R. Madhavan B' Day Special: Madhavan was seen in a different style in each of his films : अपने हर फिल्म में अलग अंदाज में नजर आए माधवन, ये रही
R. Madhavan B' Day Special
R. Madhavan B’ Day Special: मुंबई। बॉलीवुड में अपनी सादगी से अलग पहचान बनाने वाले आर माधवन आज 52 साल के हो गए। अपनी बेहतरीन अदाकारी और शानदार लुक्स के लिए आर माधवन यंगस्टर्स के बीच काफी मशहूर है। 1998 में अपने अभिनय की शुरुआत करने वाले अभिनेता माधवन ने लाखों प्रशंसकों के दिलों पर राज किया है। 52 साल के माधवन का जन्म 1 जून 1970 को हुआ था। अपने लंबे फिल्म करियर के दौरान एक्टर ने ना सिर्फ कई शानदार फिल्में की, बल्कि इन फिल्मों के साथ लुक्स में बदलाव किया है। आइए जानते हैं अभिनेता के फिल्मी ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में…
Read More : मिस्ट्री गर्ल के साथ वायरल हो रही Elon Musk की तस्वीरें, 23 साल छोटी लड़की को कर रहें हैं डेट?
3 इडियट्स
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फिल्म ‘3 इडियट्स’ आज भी लोग देखना बेहद पसंद करते हैं। फिल्म में देश की शिक्षा प्रणाली की सच्चाई और दोस्ती की अद्भुत कहानी दिखाई गई थी। इस फिल्म में आर माधवन ने फरहान कुरैशी की भूमिका निभाई थी। फिल्म में उनके चॉकलेटी लुक सभी को अपनी ओर आकर्षित किया था।
Read More : LPG Price Hike: एलपीजी सिलेंडर में 135 रुपए की कटौती, आज से मिलेगा इस कीमत पर
रहना है तेरे दिल में
साल 2001 में आई फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ ने मार माधवन को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान दिलाई। इस फिल्म में अभिनेता के किरदार को आज भी लोग बेहद पसंद हैं। फिल्म के उनके लुक की बात करें तो माधवन ने इस फिल्म में बिखरे हुए बाल और अपनी मासूमियत से कई लड़कियों का दिल चुरा लिया था।
तनु वेड्स मनु
‘तनु वेड्स मनु’ में आर माधवन का मनु शर्मा वाला किरदार आज भी लोगों के जहन में जिंदा है। इस फिल्म में अभिनेता ने अपने अभिनय से हर लड़की का दिल जीत लिया था। इसमें माधवन ने एक ऐसे पति के किरदार में नजर आए थे, जो अपनी पत्नी से परेशान गया है। इस फिल्म के दो भाग आए थे। फिल्म के दोनों की भागों में माधवन ने एक बेहद सिंपल पति के लुक में नजर आए थे।
Read More : KK Death: शरीर पर मिले चोट के निशान, पुलिस ने बताया ‘अप्राकृतिक मौत’ का मामला, पोस्टमार्टम से सामने आएगा सच
साला खड़ूस
इस फिल्म यंगस्टर्स के बीच इस फिल्म की अलग ही भूमिका है। फिल्म में एक्टर बॉक्सर के किरदार में दिखाई दिए, जिसके चलते उन्हें अपनी बॉडी पर काफी काम करना पड़ा था। अपने इस किरदार में अभिनेता चॉकलेटी ब्वॉय की इमेज से अलग एक रफ एंड टफ मैन के लुक में नजर आए थे। माधवन ने लगभग अपनी सभी फिल्मों अपने हेयस्टाइल और पहनावे में बदलाव किया है। साल 2016 में आई उनकी फिल्म ‘साला खड़ूस’ में उनके लुक ने हर किसी को हैरान कर दिया था।
Read More : बॉलीवुड के 10 ऐसे सितारे जिनकी मौत के रहस्य से नहीं उठा पर्दा, आजतक बनी हुई है अनसुलझी पहेली
‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’
अपनी हर फिल्म में अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करने वाले अभिनेता माधवन अब जल्द ही अभिनय के बाद निर्देशन में भी अपना हाथ आजमाते नजर आने वाले हैं। आर माधवन जल्द ही अपनी बनाई फिल्म ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ नजर आएंगे। बता दें पूर्व वैज्ञानिक और एयरोस्पेस इंजीनियर, भारतीय वैज्ञानिक नंबी नारायणन के जीवन पर आधारित इस फिल्म में अभिनेता नंबी नारायणन के किरदार में नजर आएंगे।
Read More : ‘किसी भी राजनेता ने सिख समाज के लिए नहीं किया ये काम, PM मोदी ने कर दिखाया’

Facebook



