कोलकाता : कूड़ा बीनने वाला व्यक्ति विस्फोट में घायल

कोलकाता : कूड़ा बीनने वाला व्यक्ति विस्फोट में घायल

  •  
  • Publish Date - September 14, 2024 / 06:21 PM IST,
    Updated On - September 14, 2024 / 06:21 PM IST

कोलकाता, 14 सितंबर (भाषा) मध्य कोलकाता में शनिवार को हुए विस्फोट में कूड़ा बीनने वाला एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि विस्फोट उस समय हुआ, जब वह (कूड़ा बीनने वाला व्यक्ति) ब्लोचमैन स्ट्रीट और एसएन बनर्जी रोड के चौराहे पर ‘प्लास्टिक के एक बैग के पास’ खड़ा था।

अधिकारी ने कहा, “घायल व्यक्ति की पहचान 58 वर्षीय बापी दास के रूप में हुई है, जो एसएन बनर्जी रोड के बगल में एक फुटपाथ पर रहता है। वह कूड़ा बीनने का काम करता है।”

उन्होंने बताया विस्फोट में घायल व्यक्ति की दाहिनी कलाई में चोट आई है और उसका इलाज नील रतन सरकार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में किया जा रहा है।

अधिकारी ने कहा, “इलाके की घेराबंदी कर दी गई और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा। दस्ते ने बैग और आस-पास के इलाके की जांच की।”

भाषा जितेंद्र पारुल

पारुल