RBI Guideline: RBI ने अचानक इस बैंक पर लगाया सख्त प्रतिबंध, अब आप अपने खाते से 35,000 रुपये से ज्यादा नहीं निकाल पाएंगे, ग्राहकों की बढ़ी चिंता!

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा लगाए गए सभी प्रतिबंध मंगलवार से लागू हो गए हैं, जब बैंक बंद था। ये प्रतिबंध अगले छह महीने तक रहेंगे, जिससे ग्राहकों की निकासी और बैंकिंग लेनदेन पर सीमित असर पड़ेगा।

  •  
  • Publish Date - December 18, 2025 / 12:48 PM IST,
    Updated On - December 18, 2025 / 12:49 PM IST

(RBI Guideline/ Image Credit: RBI)

HIGHLIGHTS
  • RBI ने बैंक ग्राहकों की निकासी ₹35,000 तक सीमित कर दी।
  • प्रतिबंध अगले 6 महीने तक लागू रहेंगे।
  • नया लोन, निवेश और भुगतान करने पर रोक लगाई गई।

RBI Guideline: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार को गुवाहाटी कोऑपरेटिव अर्बन बैंक की वित्तीय स्थिति को देखते हुए कड़ा कदम उठाया और कई प्रतिबंध लागू कर दिए। अब बैंक के ग्राहकों के लिए निकासी सीमित हो गई है और वे अपने खाते से 35,000 रुपये से अधिक नहीं निकाल पाएंगे। RBI ने स्पष्ट किया कि यह प्रतिबंध केवल इस बैंक पर लागू होंगे और अन्य बैंकों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

प्रतिबंध अगले छह महीने तक लागू रहेंगे

RBI के निर्देश मंगलवार से लागू हो चुके हैं, जब बैंक बंद था और ये अगले छह महीने तक रहेंगे। इन प्रतिबंधों के तहत बैंक कोई नया लोन नहीं दे सकता, मौजूदा लोन को रिन्यू नहीं कर सकता, न ही नए निवेश या भुगतान कर सकता है। केवल जमा राशि के मुकाबले ऋण समायोजन की अनुमति होगी। RBI ने कहा कि यह कदम बैंक की मौजूदा नकदी स्थिति को देखते हुए उठाया गया है।

ग्राहकों को मिलेगी जमा बीमा सुरक्षा

RBI ने यह भी स्पष्ट किया कि बैंक के पात्र जमाकर्ता डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन (DICGC) से पांच लाख रुपये तक की जमा बीमा राशि प्राप्त करने के हकदार होंगे। इसका मतलब है कि जमा राशि की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए RBI ने यह प्रबंध किया है।

सुधार के प्रयासों में कमी कारण बनी कार्रवाई

RBI ने कहा कि बैंक के बोर्ड और सीनियर मैनेजमेंट के साथ सुधार के लिए बातचीत की गई थी। हालांकि, पर्यवेक्षी चिंताओं को दूर करने और जमाकर्ताओं के हितों की रक्षा के लिए पर्याप्त ठोस कदम न उठाने के कारण RBI को यह निर्देश जारी करना पड़ा। बैंक की वित्तीय स्थिरता बनाए रखना और ग्राहकों के हितों की सुरक्षा प्राथमिकता है।

इन्हें भी पढ़ें:

RBI ने गुवाहाटी कोऑपरेटिव अर्बन बैंक पर क्या प्रतिबंध लगाए हैं?

बैंक के ग्राहकों की निकासी सीमा ₹35,000 रखी गई है, नया लोन नहीं दिया जा सकता, मौजूदा लोन रिन्यू नहीं होंगे, नए निवेश या भुगतान पर रोक है।

ये प्रतिबंध कितने समय तक लागू रहेंगे?

ये प्रतिबंध बैंक बंद होने के दिन से लागू होकर अगले 6 महीने तक रहेंगे।

क्या अन्य बैंकों पर भी ये प्रतिबंध लागू होंगे?

नहीं, यह केवल गुवाहाटी कोऑपरेटिव अर्बन बैंक पर लागू हैं।

ग्राहक अपनी जमा राशि की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित कर सकते हैं?

बैंक के पात्र जमाकर्ता DICGC से 5 लाख रुपये तक की बीमा राशि प्राप्त करने के हकदार होंगे।