हैदराबाद में रोहिंग्या व्यक्ति की 19 बार चाकू से वार कर हत्या

हैदराबाद में रोहिंग्या व्यक्ति की 19 बार चाकू से वार कर हत्या

  •  
  • Publish Date - December 18, 2025 / 12:16 PM IST,
    Updated On - December 18, 2025 / 12:16 PM IST

हैदराबाद, 18 दिसंबर (भाषा) हैदराबाद में 19 वर्षीय एक रोहिंग्या व्यक्ति की एक अन्य रोहिंग्या शख्स ने नशे में हुए झगड़े के बाद कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि 17 दिसंबर को देर रात करीब डेढ़ बजे बालापुर में रोहिंग्या शिविर में संदिग्ध ने पीड़ित पर चाकू से 19 बार वार किया, जिससे उसकी तुरंत मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची।

बालापुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘घटना के समय दोनों नशे की हालत में थे और किसी बात को लेकर झगड़ पड़े। संदिग्ध ने पीड़ित पर चाकू से कई बार वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।’’

पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हवाले से बताया कि मृतक के शरीर के विभिन्न हिस्सों पर चाकू से 19 वार किए गए थे। संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है और वे यह पता लगा रहे हैं कि क्या वह नाबालिग है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

भाषा गोला जोहेब

जोहेब