राहुल और सोनिया गांधी ने अब तक नहीं ली वैक्सीन…इन्हें भारतीय वैक्सीन पर भरोसा नहीं, केंद्रीय मंत्री का बड़ा हमला

राहुल और सोनिया गांधी ने अब तक नहीं ली वैक्सीन...इन्हें भारतीय वैक्सीन पर भरोसा नहीं, केंद्रीय मंत्री का बड़ा हमला

राहुल और सोनिया गांधी ने अब तक नहीं ली वैक्सीन…इन्हें भारतीय वैक्सीन पर भरोसा नहीं, केंद्रीय मंत्री का बड़ा हमला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: June 8, 2021 1:14 pm IST

नईदिल्ली। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने वैक्सीन को लेकर कांग्रेस नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा है कि ‘जहां तक मैं जानता हूं राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने अब तक वैक्सीन नहीं लिया है, इन्हें भारतीय वैक्सीन पर विश्वास नहीं है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना टीकाकरण नीति में बड़ा बदलाव करते हुए कहा कि सभी देशवासियों के लिए केंद्र सरकार ही मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध करवाएगी, उन्होंने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि राज्यों के पास टीकाकरण से जुड़ा जो 25 प्रतिशत काम था, उसकी जिम्मेदारी भी भारत सरकार उठाएगी, ये व्यवस्था आने वाले 2 सप्ताह में लागू की जाएगी।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>जहां तक मैं जानता हूं राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने अब तक वैक्सीन नहीं लिया है, इन्हें भारतीय वैक्सीन पर विश्वास नहीं है: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी <a href=”https://t.co/fZj9IMig3j”>pic.twitter.com/fZj9IMig3j</a></p>&mdash; ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href=”https://twitter.com/AHindinews/status/1402226840782053379?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 8, 2021</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

 ⁠

ये भी पढ़ें:बड़ी खबर : माता वैष्णो देवी मंदिर में लगी आग, दूर-दूर तक दिखी आग की लपटें

साथ ही उन्होंने कहा कि देश में बन रही वैक्सीन में से 25 प्रतिशत, प्राइवेट सेक्टर के अस्पताल सीधे ले पाएं, ये व्यवस्था जारी रहेगी, प्राइवेट अस्पताल, वैक्सीन की निर्धारित कीमत के उपरांत एक डोज पर अधिकतम 150 रुपए ही सर्विस चार्ज ले सकेंगे, इसकी निगरानी करने का काम राज्य सरकारों के ही पास रहेगा।

इसी को लेकर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने #FreeVaccineForAll के साथ ट्वीट किया, ”एक सीधा सवाल- अगर टीके सभी के लिए मुफ्त हैं तो फिर निजी अस्पतालों को पैसे क्यों लेने चाहिए।”

ये भी पढ़ें: श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने अपने कर्मचारियों को कोविड-19 योद्धा घ…

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता और राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार ने 16 जनवरी 2021 से लेकर 7 जून 2021 तक तीन बार वैक्सीनेशन पॉलिसी बदली है, मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने पिछले कई महीनों में बार-बार यह मांग रखी कि 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त टीका लगना चाहिए, लेकिन मोदी सरकार ने इससे इनकार कर दिया था, सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार को कटघरे में खड़ा किया, जिसके बाद अब जाकर सरकार जागी हैं

ये भी पढ़ें: वैक्सीन सबके लिए मुफ्त है तो निजी अस्पताल क्यों लेंगे पैसा? मुफ्त ट…

इधर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुफ्त टीकाकरण की घोषणा को देरी से लिया गया निर्णय बताते हुए सोमवार को कहा कि टीके की निरंतर आपूर्ति केंद्र सरकार कैसे करेगी, यह सबसे बड़ी चुनौती है, सीएम बघेल ने कहा कि पीएम ने जो घोषणा की है, यह ऐलान हमने विधानसभा में बजट सत्र में ही यह कर दिया था कि छत्तीसगढ़ में हम हर व्यक्ति का फ्री वैक्सीनेशन करेंगे।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com