Rahul Gandhi Among Porters: राहुल गांधी पहुंचे दिल्ली के रेलवे स्टेशन.. कुलियों के बीच बिताया वक़्त, जानें क्या हुई बातचीत

शुक्रवार को राहुल गांधी ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) में एक साल से अधिक समय से खाली पड़े दो प्रमुख पदों के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की थी। उन्होंने भाजपा पर "दलित विरोधी मानसिकता" को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था।

Rahul Gandhi Among Porters: राहुल गांधी पहुंचे दिल्ली के रेलवे स्टेशन.. कुलियों के बीच बिताया वक़्त, जानें क्या हुई बातचीत

Rahul Gandhi Among Porters || Image- Rahul Gandhi X Account

Modified Date: March 1, 2025 / 09:31 pm IST
Published Date: March 1, 2025 8:59 pm IST
HIGHLIGHTS
  • राहुल गांधी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुलियों से बातचीत, समस्याओं के समाधान का आश्वासन
  • राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग में रिक्त पदों पर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को घेरा
  • रायबरेली में छात्रों से मिले राहुल गांधी, शिक्षा और रोजगार पर की चर्चा

Rahul Gandhi Among Porters in New Delhi Railway Station: नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का दौरा किया, जहाँ उन्होंने कुलियों से इत्मीनान से बातचीत किया। इस दौरान, कुली दीपेश मीना ने राहुल गांधी से मुलाकात के अपने अनुभव साझा किए।

Image

Read More: CM Vishnudeo Sai News: सीएम साय ने छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के दो दिवसीय आठवें प्रांतीय सम्मेलन का किया शुभारंभ, कहा – अंतस को सींचती है छत्तीसगढ़ी भाषा

 ⁠

कुलियों ने बताई अपनी समस्या

दीपेश मीना ने बताया कि राहुल गांधी लगभग 40 मिनट तक स्टेशन पर रहे और उनकी सभी समस्याएँ सुनीं। उन्होंने कहा, “हमें खुशी है कि राहुल गांधी हमसे मिलने आए। उन्होंने हमारी सभी समस्याएँ सुनीं और हमें उम्मीद है कि वे उनका समाधान करेंगे।” एक अन्य कुली ने भी राहुल गांधी से मिलकर प्रसन्नता व्यक्त की और आशा जताई कि कांग्रेस सांसद उनकी सभी समस्याओं का समाधान करेंगे। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी यहाँ 40 मिनट तक रहे। हमने उन्हें ग्रुप डी और मेडिकल सुविधाओं सहित अपनी सभी मांगें बताईं। हमें खुशी है कि वे यहाँ आए।”

Image

Rahul Gandhi Among Porters in New Delhi Railway Station: गौरतलब है कि, यह पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी ने रेलवे स्टेशन पर कुलियों से बातचीत की हो। इससे पहले, 2023 में, उन्होंने आनंद विहार रेलवे स्टेशन का दौरा किया था, जहाँ उन्होंने कुली की वर्दी पहनकर सिर पर बोझा ढोया था। पिछले हफ्ते, राहुल गांधी ने अपने लोकसभा क्षेत्र रायबरेली में स्थानीय छात्रों और निवासियों से मुलाकात की थी। इस दौरान, उन्होंने उनकी पढ़ाई, नौकरी, मुद्दों और समुदाय के विकास पर चर्चा की थी।

Read Also: ICC Champions Trophy 2025: आखिरी मुकाबले में भी इंग्लैण्ड की करारी शिकस्त .. 7 विकेट से जीता साउथ अफ्रीका, पहुंचा ग्रुप के टॉप पर

Image

एनसीएससी में रिक्त पदों पर चिंता

शुक्रवार को राहुल गांधी ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) में एक साल से अधिक समय से खाली पड़े दो प्रमुख पदों के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की थी। उन्होंने भाजपा पर “दलित विरोधी मानसिकता” को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था। सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, “भाजपा सरकार की दलित विरोधी मानसिकता का एक और सबूत देखिए! दलितों के अधिकारों की रक्षा करने वाले राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की जानबूझकर उपेक्षा की गई है – इसके दो प्रमुख पद पिछले एक साल से खाली पड़े हैं।” राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि आयोग के सभी पदों को जल्द से जल्द भरा जाए ताकि यह दलितों के अधिकारों और हितों की रक्षा करने की अपनी ज़िम्मेदारी को प्रभावी ढंग से निभा सके।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown