राहुल गांधी ने सुंदरलाल बहुगुणा के निधन पर दुख जताया

राहुल गांधी ने सुंदरलाल बहुगुणा के निधन पर दुख जताया

  •  
  • Publish Date - May 21, 2021 / 11:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जानेमाने पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा के निधन पर दुख प्रकट करते हुए शुक्रवार को कहा कि आने वाली पीढ़ियां उनके योगदान को हमेशा याद करेंगी।

उन्होंने टेलीग्राम संदेश में कहा, ‘‘सुंदरलाल बहुगुणा जी के परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। बहुगुणा के निधन से देश के सबसे प्रतिष्ठित पर्यावरणविदों में से एक के युग का अंत हो गया। चिपको आंदोलन में उनके योगदान को आने वाली पीढ़ियां हमेशा याद करेंगी।’’

बहुगुणा का शुक्रवार को ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया। वह 94 वर्ष के थे और पिछले दिनों कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे।

उत्तराखंड के टिहरी जिले में नौ जनवरी, 1927 को जन्मे बहुगुणा को चिपको आंदोलन का प्रणेता कहा जाता है । उन्होंने सत्तर के दशक में गौरा देवी तथा कई अन्य लोगों के साथ मिलकर जंगल बचाने के लिए चिपको आंदोलन की शुरूआत की थी।

भाषा हक हक मनीषा

मनीषा