राहुल गांधी का बड़ा बयान, कहा- सीनियर लीडरों के पुत्रमोह ने लोकसभा चुनाव में डुबो दी कांग्रेस की नैय्या

राहुल गांधी का बड़ा बयान, कहा- सीनियर लीडरों के पुत्रमोह ने लोकसभा चुनाव में डुबो दी कांग्रेस की नैय्या

राहुल गांधी का बड़ा बयान, कहा- सीनियर लीडरों के पुत्रमोह ने लोकसभा चुनाव में डुबो दी कांग्रेस की नैय्या
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: May 26, 2019 11:22 am IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 में मिली करारी हार पर विपक्षी दलों का मंथन लगातार जारी है। वहीं, कांग्रेस ने भी शनिवार को हार की समीक्षा के लिए अपने पदाधिकारियों की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में जहां एक ओर हार की समीक्षा हुई वहीं, दूसरी ओर राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की। बैठक के दौरान राहुल गांधी की पार्टी सीनियर लीडरों पर भड़ास जमकर निकली। राहुल ने अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि पुत्रमोह में कुछ नेताओं ने पार्टी को नजरअंदाज कर पुत्र को जीताने में जुट गए और कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा।

Read More: कांग्रेस नेताओं का बयान, हार के लिए किसी एक को दोषी ठहराना गलत, सरकार गिरने का सवाल ही नहीं, पूरे करेंगे 5 साल

राहुल गांधी ने बैठक के दौरान अपनी नारजगी जाहिर करते हुए कहा कि जिन नेताओं ने अपने पुत्रों को टिकट दिलाया, वे बेटों की टिकट के लिए पूरजोर ताकत लगाए। इसके बाद वे पार्टी को नजरअंदाज कर पुत्रमोह में अपने बेटों को ​जीताने में जुट गए। इसका पूरा खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ा, क्योंकि बड़े नेता एक संसदीय क्षेत्र में सीमित रह गए। हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस दौरान किसी भी नेता का नाम नहीं लिया है।

 ⁠

Read More: दमोह- जबलपुर हाइवे पर एम्बुलेंस ने मारी बाइक सवारों को टक्कर, घटना में 2 की मौत, 5 घायल

वहीं, दूसरी ओर राहुल गांधी ने शनिवार को हुए बैठक में अपना इस्तीफा पेश करते हुए कहा था कि अब वक्त आ गया है कि कांग्रेस की कमान गांधी परिवार से बाहर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सौंपी जाए। राहुल की इस बात से कांग्रेस सचिव प्रियंका गांधी और पूर्व वित्त् मंत्री पी चिदंबरम स​हमत नहीं थे। प्रियंका ने भाजपा का हवाला देते हुए कहा कि ये भाजपा की चाल है और वे चाहते हैं कि राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष की पद पर न बनें रहें। इस मसले पर पी चिदंबरम ने भी कहा कि आपके ऐसा करने से कई कार्यकर्ता खुदकुशी कर लेंगे।


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"