Watch: संसद भवन से राहुल गांधी LIVE , बोले- पूरे देश में अडानी की चर्चा, जमकर हुआ हंगामा

Rahul Gandhi LIVE from Parliament House: उन्होंने कहा कि 2014 में दुनिया के अमीर लोगों की लिस्ट में अडानी 609 नंबर पर थे, पता नहीं जादू हुआ और यह दूसरे नंबर पर आ गए। लोगों ने पूछा आखिर यह सफलता कैसे हुई?

  •  
  • Publish Date - February 7, 2023 / 02:52 PM IST,
    Updated On - February 7, 2023 / 02:52 PM IST

Watch: Rahul Gandhi LIVE from Parliament House

नईदिल्ली। लोकसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला, उन्होंने कहा कि 2014 में दुनिया के अमीर लोगों की लिस्ट में अडानी 609 नंबर पर थे, पता नहीं जादू हुआ और यह दूसरे नंबर पर आ गए। लोगों ने पूछा आखिर यह सफलता कैसे हुई?और इनका भारत के PM के साथ क्या रिश्ता है?मैं बताता हूं कि यह रिश्ता काफी साल पहले शुरु हुआ जब नरेंद्र मोदी CM थे।

लोकसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आगे कहा कि अडानी के लिए एयरपोर्ट के नियमों में बदलाव किए गए, नियमों को बदला गया और नियम किसने बदले यह ज़रुरी बात है। यह नियम था कि अगर कोई एयरपोर्ट के व्यवसाय में नहीं है तो वे इन एयरपोर्ट को नहीं ले सकता है। इस नियम को भारत सरकार ने अडानी के लिए बदला।

इसके पहले राहुल गांधी ने कहा कि आज पैदल यात्रा करने की परंपरा खत्म हो गई है। शुरुआत में चलते वक्त हम लोगों की आवाज़ सुन रहे थे मगर हमारे दिल में यह भी था कि हम भी अपनी बात रखें। हमने हजारों लोगों से बात की, बुजुर्गों से और महिलाओं से बात की। इस प्रकार से यात्रा हमसे हमसे बात करने लगी।

यात्रा में युवाओं ने हमसे कहा हमें पहले सर्विस और पेंशन मिलती थी लेकिन अब हमें 4 साल के बाद निकाल दिया जाएगा, वरिष्ठ अफसरों ने कहा कि हमें लगता है अग्नीवीर योजना हमसे नहीं बल्कि RSS की ओर से आई है और इसे आर्मी पर थोपा गया है।

READ MORE:  मां के सामने ही सुहागरात मनाते हैं बेटी-दामाद, बेहद शुभ मानी जाती है ये परंपरा

READ MORE: IBC24 Chunavi Chaupal in Bhitarwar : भितरवार में कैसी है चुनावी बयार? जानिए क्या है जनता का मूड?