Rahul Gandhi making dosa goes of Video Viral
Rahul Gandhi making dosa goes of Video Viral : हैदराबाद। मध्यप्रदेश, राजस्थान छत्तीसगढ़ सहित तेलंगाना में भी विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। शुक्रवार को राहुल गांधी ने तेलंगाना का दौरा कर जनसभा को संबोधित किया। राहुल गांधी विधानसभा चुनाव के साथ लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में भी जुट गए हैं। पूरे देश में राहुल गांधी की यात्रा कर जनता को साधने का प्रयास कर रहे हैं। राहुल गांधी के चुनावी समय में कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। राहुल गांधी कभी गरीब की कुटिया में खाना, गैरेज में बाइक रिपेयर, स्कूटी की सवारी करते हुए नजर आते हैं। इसी बीच एक बार फिर राहुल गांधी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने चोपाडांडी में प्रचार अभियान के दौरान डोसा बनाने में हाथ आजमाया है।
Rahul Gandhi making dosa goes of Video Viral : कांग्रेस नेता राहुल गांधी यहां चुनाव प्रचार के अभियान पर हैं। राहुल का डोसा बनाने का वीडियो कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद केसी वेणुगोपाल ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा है, “राहुल गांधी जी ने तेलंगाना के चोपडांडी में हमारे प्रचार अभियान के दौरान डोसा बनाने में हाथ आजमाया है। हर चौक चौराहे पर लोग चाहते हैं कि राहुल जी उनकी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बनें।”
Love You Zindagi ❤️ pic.twitter.com/LeiNr5bjlz
— Congress (@INCIndia) October 21, 2023
राहुल गांधी के इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स बड़े पैमाने पर पसंद कर रहे हैं। लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी धड़ल्ले से दे रहे हैं. इसमें देखा जा सकता है कि एक दुकान पर कांग्रेस नेताओं के साथ राहुल गांधी पहुंचे हैं। यहां दुकानदार से वह डोसा बनाना सीख रहे हैं। दुकानदार के कहने पर वह कटोरे में डोसा बनाने का आइटम लेकर तवे पर रखते हैं और उसे गोल गोल करने की कोशिश करते हैं। इस पर कांग्रेस नेता तालियां बजाने लगते हैं।