अग्निवीर पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं राहुल गांधी: शाह

अग्निवीर पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं राहुल गांधी: शाह

  •  
  • Publish Date - May 25, 2024 / 08:29 PM IST,
    Updated On - May 25, 2024 / 08:29 PM IST

शिमला, 25 मई (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अग्निवीर सैन्य भर्ती योजना पर झूठा प्रचार कर रहे हैं।

गांधी ने बुधवार को लोकसभा चुनावों के लिए हरियाणा में अपनी पहली चुनावी सभा में कहा था कि अगर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ सत्ता में आया तो अग्निवीर योजना को रद्द कर कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा। उन्होंने ‘हिंदुस्तान के जवानों को मजदूर बनाने’ के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी आलोचना की थी।

शाह ने कहा कि 25 प्रतिशत अग्निवीरों को सेना में स्थायी नियुक्ति मिलेगी, जबकि शेष 75 प्रतिशत को राज्य सरकार और अर्धसैनिक बलों में आरक्षण दिया जाएगा। गृह मंत्री ने कहा, इसलिए, कोई विरला अग्निवीर होगा जिसे नियोजित नहीं किया जाएगा।

धर्मशाला में पत्रकारों से बात करते हुए शाह ने कहा कि गांधी अग्निवीर पर गलत प्रचार कर रहे हैं और झूठ बोलकर मुद्दा बना रहे हैं। भाजपा नेता ने कहा, “राहुल ने झूठ को चुनावी मुद्दा बनाने की परंपरा शुरू की है और अग्निवीर इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।”

शाह ने कहा, “25 फीसदी अग्निवीरों को सेना में स्थायी तैनाती मिलेगी। भाजपा शासित राज्य सरकारों ने अग्निवीर के लिए पुलिस में 10-20 प्रतिशत आरक्षण किया है, इसके अलावा केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में भी 10 प्रतिशत आरक्षण किया गया है।”

उन्होंने कहा, अग्निवीरों को आयु, परीक्षा जैसी कई छूट दी गई हैं और वे शारीरिक परीक्षण में भी शामिल नहीं होंगे। शाह ने कहा कि कोई विरला अग्निवीर होगा जो राज्य पुलिस या केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में भर्ती नहीं होगा।

शाह ने कहा कि इसके अलावा, निजी सुरक्षा एजेंसियां और कंपनियां भी अग्निवीरों को प्राथमिकता देंगी, जिन्हें सरकारी खर्च पर प्रशिक्षित किया जाएगा, उन्हें अच्छा वेतन, ग्रेच्युटी और अन्य लाभ तथा नौकरी भी मिलेगी।

भाषा प्रशांत माधव

माधव