राहुल ने भाजपा के ओबीसी मुख्यमंत्री के वादे का उपहास कर पिछड़ों का उड़ाया मजाक : रेड्डी

राहुल ने भाजपा के ओबीसी मुख्यमंत्री के वादे का उपहास कर पिछड़ों का उड़ाया मजाक : रेड्डी

राहुल ने भाजपा के ओबीसी मुख्यमंत्री के वादे का उपहास कर पिछड़ों का उड़ाया मजाक : रेड्डी
Modified Date: November 5, 2023 / 04:10 pm IST
Published Date: November 5, 2023 4:10 pm IST

हैदराबाद, पांच नवंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने तेलंगाना में पिछड़ी जाति के नेता को मुख्यमंत्री बनाने की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की घोषणा का ‘उपहास’ करने को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि कांग्रेस नेता ने अपनी टिप्पणी से पिछड़ी जाति का अपमान किया है।

राहुल गांधी ने कहा था कि भाजपा कैसे पिछड़ी जाति के नेता को मुख्यमंत्री बना सकती है जबकि उसे बमुश्किल से ही कुछ प्रतिशत वोट मिलेंगे।

राहुल की प्रतिक्रिया पर रेड्डी ने कहा कि राज्य की अगर 55 फीसदी पिछड़ी जाति एक हो जाए तो कुछ भी संभव है।

 ⁠

यहां प्रेस क्लब में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए रेड्डी ने कहा कि केंद्र और कई राज्यों में सत्तारूढ़ भाजपा ने जब तेलंगाना में सत्ता में आने पर पिछड़ी जाति के नेता को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया तो राहुल गांधी एक तरह से पिछड़े वर्ग का अपमान करने वाली बात कह रहे हैं।

भाषा जितेंद्र धीरज

धीरज


लेखक के बारे में