Rahul Gandhi on Operation Sindoor: हमले से पहले पाकिस्तान को सूचित करना था अपराध.. ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र कर राहुल गांधी ने मोदी सरकार से पूछे एक के बाद एक कई सवाल |

Rahul Gandhi on Operation Sindoor: हमले से पहले पाकिस्तान को सूचित करना था अपराध.. ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र कर राहुल गांधी ने मोदी सरकार से पूछे एक के बाद एक कई सवाल

हमले से पहले पाकिस्तान को सूचित करना था अपराध.. Rahul Gandhi on Operation Sindoor: Rahul Gandhi again targeted the Modi government

Edited By :  
Modified Date: May 17, 2025 / 11:31 PM IST
,
Published Date: May 17, 2025 5:48 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पाकिस्तान के घुटनों टेकने के बाद 10 मई को दोनों देशों के बीच सीजफायर लागू हुआ।
  • पाकिस्तान के घुटनों टेकने के बाद 10 मई को दोनों देशों के बीच सीजफायर लागू हुआ।

नई दिल्लीः Rahul Gandhi on Operation Sindoor: अमेरिकी मध्यस्थता के बीच भारत और पाकिस्तान के बीच भले ही सीजफायर हो गया हो, लेकिन भारत में अभी इसे लेकर सियासत खूब गर्म है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर का एक बयान पोस्ट कर सरकार से कई सवाल पूछे हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा कि हमारे हमले की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना एक अपराध था। विदेश मंत्री ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि भारत सरकार ने ऐसा किया। राहुल ने पूछा कि इसे किसने अधिकृत किया? इसके परिणामस्वरूप हमारी वायुसेना ने कितने विमान खो दिए?

Read More : MP News: डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के बंगले में घुसने का प्रयास कर रहे थे कांग्रेस नेता, तभी पुलिस ने किया गिरफ्तार

Rahul Gandhi on Operation Sindoor: राहुल गांधी की ओर से सोशल मीडिया मंच एक्स पर शेयर किए गए वीडियो में एस। जयशंकर ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, “ऑपरेशन की शुरुआत में हमने पाकिस्तान को संदेश भेजा था कि हम आतंकी ठिकानों पर हमला कर रहे हैं। हम मिलिट्री पर हमला नहीं कर रहे हैं। मिलिट्री इसका हिस्सा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने ये अच्छी सलाह नहीं मानी।”

Read More : MP News: डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के बंगले में घुसने का प्रयास कर रहे थे कांग्रेस नेता, तभी पुलिस ने किया गिरफ्तार 

कैसे हुआ सीजफायर?

बीते 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों ने 26 निर्दोष लोगों को मार डाला था। भारत ने पहलगाम हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। इसके बाद से पाकिस्तान ने भारतके जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात तक लगातार मिसाइल, ड्रोन और फाइटर जेट से हमला किया है। हालांकि, भारतीय सेना ने एयर डिफेंस की मदद से पाकिस्तान के सभी प्रयासों को विफल कर दिया है। इसके बाद भारत ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी वायुसेना के 11 एयरबेस, एयर डिफेंस सिस्टम, कमांड और कंट्रोल सेंटर और रडार स्थलों समेत कई प्रमुख पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया था। भारत के डर से पाकिस्तान घुटनों पर आ गया और शांति की अपील करने लगा जिसके बाद दोनों देशों के बीच 10 मई को सीजफायर हुआ।

क्या भारत ने वास्तव में पाकिस्तान को हमले से पहले सूचित किया था?

हाँ, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि भारत ने स्पष्ट किया था कि हमला सिर्फ आतंकी ठिकानों पर है, पाकिस्तानी सेना पर नहीं।

राहुल गांधी ने किस बात पर सवाल उठाया है?

उन्होंने पूछा कि पाकिस्तान को पहले से जानकारी क्यों दी गई, और इसके पीछे कौन जिम्मेदार है। क्या इससे वायुसेना को नुकसान हुआ?

भारत ने पाकिस्तान के कौन-कौन से ठिकानों पर हमला किया?

भारत ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस, एयर डिफेंस सिस्टम, कमांड और कंट्रोल सेंटर और रडार स्थलों को निशाना बनाया।

सीजफायर कब और कैसे हुआ?

10 मई को पाकिस्तान ने शांति की अपील की और दोनों देशों के बीच सीजफायर लागू हुआ।

क्या भारत ने कोई हवाई नुकसान उठाया?

सरकार की ओर से इस पर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन विपक्ष सवाल उठा रहा है।