राहुल ने वेटिकन के राजनयिक मिशन जाकर पोप फ्रांसिस को श्रद्धांजलि दी

राहुल ने वेटिकन के राजनयिक मिशन जाकर पोप फ्रांसिस को श्रद्धांजलि दी

राहुल ने वेटिकन के राजनयिक मिशन जाकर पोप फ्रांसिस को श्रद्धांजलि दी
Modified Date: April 25, 2025 / 10:51 am IST
Published Date: April 25, 2025 10:51 am IST

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को नयी दिल्ली में वेटिकन प्रशासन के राजनयिक मिशन ‘अपोस्टोलिक ननशियेचर’ जाकर पोप फ्रांसिस के निधन पर शोक व्यक्त किया।

फ्रांसिस का बीते सोमवार को निधन हो गया था। वह 88 वर्ष के थे।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने भारत और नेपाल के ‘अपोस्टोलिक ननसियो’ (राजनयिक प्रतिनिधि) आर्कबिशप डॉ लियोपोल्डो गिरेली से भी शिष्टाचार भेंट की।

 ⁠

‘अपोस्टोलिक ननशियेचर’ कैथलिक चर्च और वेटिकल सिटी के केंद्रीय शासी निकाय, ‘‘होली सी’’ का एक शीर्ष-स्तरीय राजनयिक मिशन है।

भाषा हक वैभव

वैभव


लेखक के बारे में