Parliament Budget Session 2025 Live | Source : IBC24
Parliament Budget Session 2025 Live : नई दिल्ली। बजट सत्र 2025 शुरू हो चुका है। शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बजट सत्र से पहले भाषण दिया। वहीं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मलासीतारण ने शनिवार को देश का बजट पेश किया है। वहीं, अब लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बोले रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में बेरोजगारी बढ़ी है। सरकार ने इसके लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं।
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “मुझे कहना होगा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान मुझे जो कहा जा रहा था उस पर अपना ध्यान बनाए रखने के लिए संघर्ष करना पड़ा, क्योंकि मैंने पिछली बार और उससे पहले भी लगभग एक ही तरह का राष्ट्रपति का अभिभाषण सुना था। यह सरकार द्वारा किए गए कार्यों की एक जैसी सूची थी…”
राहुल गांधी ने कहा, “…भले ही हम बढ़े हैं, हम तेजी से बढ़े हैं, अब थोड़ी धीमी गति से बढ़ रहे हैं, लेकिन हम बढ़ रहे हैं। एक सार्वभौमिक समस्या जिसका हमने सामना किया है, वह यह है कि हम बेरोजगारी की समस्या से निपटने में सक्षम नहीं हैं। न तो यूपीए सरकार और न ही आज की एनडीए सरकार ने इस देश के युवाओं को रोजगार के बारे में कोई स्पष्ट जवाब दिया है।”
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “प्रधानमंत्री ने ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम का प्रस्ताव रखा, मुझे लगता है कि यह एक अच्छा विचार था…परिणाम आपके सामने है, 2014 में विनिर्माण जीडीपी के 15.3% से गिरकर आज जीडीपी के 12.6% पर आ गया है, जो 60 वर्षों में विनिर्माण का सबसे कम हिस्सा है। मैं प्रधानमंत्री को दोष नहीं दे रहा हूं, यह कहना उचित नहीं होगा कि उन्होंने प्रयास नहीं किया। मैं कह सकता हूं कि प्रधानमंत्री ने प्रयास किया लेकिन वे असफल रहे…”