Ghulam Nabi Azad on Rahul Gandhi : ‘यूपी से डरकर भाग गए राहुल गांधी’, गुलाम नबी आजाद ने इस मामले में कांग्रेस पर साधा निशाना

Ghulam Nabi Azad on Rahul Gandhi : डेमोक्रेटिक प्रगतिशील आजाद पार्टी के मुखिया गुलाम नबी आजाद ने कहा कि किसी को भी मजहब की राजनीति

Ghulam Nabi Azad on Rahul Gandhi : ‘यूपी से डरकर भाग गए राहुल गांधी’, गुलाम नबी आजाद ने इस मामले में कांग्रेस पर साधा निशाना

Ghulam Nabi Azad on Rahul Gandhi

Modified Date: April 23, 2024 / 08:35 am IST
Published Date: April 23, 2024 8:35 am IST

नई दिल्ली : Ghulam Nabi Azad on Rahul Gandhi : देशभर में हो रहे लोकसभा चुनाव के बीच सियासत गरमाई हुई है। भाजपा और कांग्रेस के नेता लगातार रैलियां कर रहे हैं और जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। रैलियों के साथ-साथ भाजपा और कांग्रेस नेता एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे है। इसी बीच कांग्रेस के पूर्व नेता और पूर्व मंत्री गुलाम नबी आजाद ने एक इंटरव्यू में कई बड़े मुद्दों पर खुलकर बात की है।

एक दिन पहले रविवार (22 अप्रैल) को राजस्थान के बाड़मेर में कांग्रेस के घोषणा पत्र के जरिए तुष्टिकरण पर सवाल खड़ा करने वाले पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी है। जबकि राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर भी उन्होंने सवाल खड़ा किया है।

यह भी पढ़ें : Kharge-Rahul CG Visit : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी आएंगे छत्तीसगढ़, जनसभाओं को करेंगे सम्बोधित

 ⁠

पीएम मोदी और राहुल को लेकर गुलाम नबी आजाद ने कही ये बात

Ghulam Nabi Azad on Rahul Gandhi : डेमोक्रेटिक प्रगतिशील आजाद पार्टी के मुखिया गुलाम नबी आजाद ने कहा कि किसी को भी मजहब की राजनीति नहीं करनी चाहिए फिर वह चाहे कोई भी हो। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जो कास्ट सेंसस की बात कर रहे हैं वह बिल्कुल गलत है। उन्होंने राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की कार्य संस्कृति पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से जातिवाद, मजहब की राजनीति के खिलाफ रुख अपनाया है और आज राहुल गांधी खुद वहीं कर रहे हैं।

गुलाम नबी आजाद ने दी सफाई

कश्मीर के दो बड़े सियासी घरानों उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती की ओर से उन पर बीजेपी की मदद के लग रहे आरोपों पर भी गुलाम नबी आजाद ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि ना तो मेरे कहने से मुस्लिम बीजेपी को वोट करेंगे और ना ही बीजेपी के कहने से हिंदू मुझे सपोर्ट करेंगे। उन्होंने कहा कि हकीकत यह है की उमर अब्दुल्ला खुद एनडीए में मंत्री रहे हैं और महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी के साथ सरकार चलाई है।

यह भी पढ़ें : Guru ka rashi parivartan: गुरु के गोचर से ऐसे पलटेगी तकदीर कि नहीं होगा विश्वास.. सरकारी नौकरी के साथ खुशियां देंगी घर पर दस्तक..

डरकर भाग गए राहुल गांधी

Ghulam Nabi Azad on Rahul Gandhi : उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी उत्तर प्रदेश (अमेठी) से डर कर भाग गए। अगर उन्हें बीजेपी को हराना था तो यूपी से नहीं लड़ेंगे तो हरा ही नहीं सकते। उन्होंने वंशवाद की राजनीति पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि राहुल गांधी हो या उमर अब्दुल्ला, ये लोग बनी बनाई राजनीति के खिलाड़ी हैं। कश्मीर के लिए आज तक किसी ने कुछ नहीं किया। ये लोग विकास की बात करते हैं और अंत में हिंदू मुसलमान करने लगते हैं और फिसल जाते हैं। उन्होंने कहा कि ना तो नरेंद्र मोदी ने ना ही नेहरू ने, या ना ही इंदिरा गांधी ने किसी ने भी कश्मीर का विकास नहीं किया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें- https://www.facebook.com/IBC24News


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.