प्रधानमंत्री मोदी के अपमान के लिए माफी मांगे राहुल गांधी: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी

प्रधानमंत्री मोदी के अपमान के लिए माफी मांगे राहुल गांधी: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी

प्रधानमंत्री मोदी के अपमान के लिए माफी मांगे राहुल गांधी: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी
Modified Date: August 31, 2025 / 01:00 am IST
Published Date: August 31, 2025 1:00 am IST

हैदराबाद, 30 अगस्त (भाषा) केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पार्टी नेता राहुल गांधी को बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कथित तौर पर अपशब्दों के प्रयोग के लिए माफी मांगने को कहना चाहिए।

केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री की दिवंगत मां के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग ‘बेहद निंदनीय’ है। उन्होंने यहां ‘पीटीआई-वीडियो’ से कहा, “खरगे जी वरिष्ठ नेता हैं और उन्हें राहुल गांधी से माफी मांगने को कहना चाहिए।”

जोशी ने गणेश चतुर्थी उत्सव के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष एन. आर. राव के साथ हैदराबाद के बालापुर स्थित प्रसिद्ध पंडाल में पूजा की।

 ⁠

भाषा जितेंद्र सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में