5 लाख में से सिर्फ 100 या फिर 150 लोग IAS बनते हैं, लेकिन हर बच्चा IAS की तैयारी करता है, शिक्षा व्यवस्था पर राहुल गांधी ने कही ये बात
राहुल गांधी ने शिक्षा व्यवस्था को लेकर अपनी बात रखती हुए कहा कि, मैने जब दक्षिण भारत से यात्रा शुरू की तो वहां के कई तरह के विद्यार्थियों से मिलने के मौका मिला।
Bharat Jodo Yatra Rahul Gandhi Press Conference in Delhi
Rahul Gandhi Statement on indian Education System: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अभी तक दिल्ली तक का सफर पूरा चुकी है। राहुल गांधी ने आज ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करवाई है। जिसमें उन्होने मीडिया के सवालों का जवाब दिया। मीडिया के सावालों का जवाब देते हुए। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा और RSS के प्रहार मेरे लेशन का काम करते हैं। वहीं शिक्षा व्यवस्थता को लेकर राहुल गांधी व्यूं पॉइंट सबको जानने चाहिए
Rahul Gandhi Statement on indian Education System भारत जोड़ो यात्रा को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि यह जब मैंने यह यात्रा मैने शुरू की थी तब एसा लगा था कि मात्र एक यात्रा के जैसे होगी। लेकिन लोगों के प्यार इस यात्रा में कई बातों को जोड़ने का काम करने काम किया है। राहुल गांधी ने शिक्षा व्यवस्था को लेकर अपनी बात रखती हुए कहा कि, मैने जब दक्षिण भारत से यात्रा शुरू की तो वहां के कई तरह के विद्यार्थियों से मिलने के मौका मिला। मैने उनसे पूछा कि तुम बड़े बनकर क्या बनना चाहते हो तो उनमें सिर्फ दो एक लड़की और लड़के का जवाब अलग था। बांकी के छात्रों ने सेम तरह का जवाब दिया है।
दरशल जब राहुल गांधी से ये पूछा गया कि कि आप भारत कि शिक्षा व्यवस्था को किस तरह से देखते हैं। उन्होने अपनी बात रखते हुए कहा कि गया भारत में लगभग हर तीसरा बच्चा डॉक्टर या फिर इंजीनियर बनना, चाहता है। यदि वह इन दो में से नही तो फिर वह IAS अधिकारी बनने की बात करता है। आगे राहुल गांधी ने कहा कि देश में लगभग 5 लाख से अधिक बच्चे IAS की परीक्षा देते हैं लेकिन उनमें से मात्र 100 या फिर 150 लोगों का चयन होता है।
तो अपने बच्चों को इस तरह का सपने दिखाना बिलकुल गलत बात है। उनके बेहतरी के लिए और भी कई करियर के आयाम हैं आपको उनके बारे में जानकारी देनी चाहिए। आज की शिक्षा व्यवस्था के कारण देश में इतनी अधिक बेरोजगारी है। लेकिन केंद्र सरकार इसपे कुछ नहीं कर रही हैं।

Facebook



