नरेंद्र मोदी की प्रयोगशाला के इस प्रयोग से खतरे में है युवाओं का भविष्य, अग्निपथ योजना को लेकर राहुल गांधी का तंज
नरेंद्र मोदी की प्रयोगशाला के इस प्रयोग से खतरे में है युवाओं का भविष्य! Rahul Gandhi Targets PM Modi on Agnipath Scheme
Demolition in Rahul Gandhi's office
नयी दिल्ली: PM Modi on Agnipath Scheme कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सैन्य भर्ती योजना ‘अग्निपथ’ को लेकर केंद्र पर निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘‘प्रयोगशाला’’ के इस ‘‘नए प्रयोग’’ के कारण देश की सुरक्षा और युवाओं का भविष्य खतरे में है।
Read More: नीरज चोपड़ा की ऐतिहासिक जीत पर सीएम शिवराज और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने दी बधाई
PM Modi on Agnipath Scheme गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘60,000 सैनिक हर साल सेवानिवृत्त होते हैं और उनमें से सिर्फ 3,000 को सरकारी नौकरी मिल रही है।’’ कांग्रेस के पूर्व प्रमुख ने कहा, ‘‘चार साल के ठेके के बाद हजारों की संख्या में सेवानिवृत्त होने वाले अग्निवीरों का भविष्य क्या होगा?’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री की प्रयोगशाला के इस नए प्रयोग से देश की सुरक्षा और युवाओं का भविष्य दोनों खतरे में हैं।’’
Read More: स्कूली बस ने 5 लोगो को कूचला, गुस्साए परिजनों ने नेशनल हाईवे किया जाम
इस योजना के तहत साढ़े 17 साल से 21 साल तक की आयु के युवाओं को केवल चार वर्ष के लिए भर्ती करने का प्रावधान है, जिनमें से 25 प्रतिशत 15 और साल के लिए सेना में रहेंगे। इस योजना की घोषणा के बाद देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन हुए थे। वर्ष 2022 के लिए ऊपरी आयु सीमा को बढ़ाकर 23 साल किया गया है।
Read More: आप लोग ये करते हो…. ये क्या बोल गए अर्जुन कपूर, अब हो रहे जमकर ट्रोल

Facebook



