Rahul Gandhi On Parliament Security Breach

Rahul Gandhi On Parliament Security Breach: राहुल गांधी ने बताया संसद सुरक्षा में हुई चूक के पीछे सबसे बड़ा कारण, युवाओं को लेकर कही ये बात

Rahul Gandhi On Parliament Security Breach संसद सुरक्षा में हुई चूक के पीछे राहुल गांधी ने बताया सबसे बड़ा कारण

Edited By :   Modified Date:  December 16, 2023 / 02:12 PM IST, Published Date : December 16, 2023/2:12 pm IST

Rahul Gandhi On Parliament Security Breach: हाल ही में संसद की सुरक्षा में लगी सेंध ने कई सवाल खड़े कर दिए है। जिसके बाद लगातार बयानवाजियों का दौर जारी है। अब इस मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की का बयान सामने आया है। सुरक्षा पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि सुरक्षा में चूक हुई है। ऐसा क्यों हुआ, क्योंकि इस देश में बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है। पीएम मोदी की नीतियों के कारण देश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। इसी वजह से संसद की सुरक्षा में चूक हुई है।

13 दिसंबर को संसद भवन में क्या हुआ

Rahul Gandhi On Parliament Security Breach: गौरतलब है कि 13 दिसंबर को शीतकालीन सत्र में लोकसभा की कार्यवाही के दौरान 2 युवक सदन में प्रवेश कर गए। दोनों युवक दर्शक दीर्घा से कूदे थे। कार्यवाही में मौजूद सांसदों के मुताबिक, दोनों युवकों के हाथ में टियर गैस कनस्तर था। दोनों युवकों को सांसदों ने पकड़ा। इसके बाद दोनों को सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया गया। संसद की कार्यवाही के वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों आरोपी एक बेंच से दूसरे बेंच पर जा रहे थे। भागते हुए एक युवक ने जूते से स्प्रे निकाला, स्प्रे से पीला धुआं निकलने लगा।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: टीम इंडिया को लगे 2 बड़े झटके, वनडे और टेस्ट सीरीज में नहीं दिखाई देंगे ये दिग्गज, जानें वजह

ये भी पढ़ें- MP New Traffic Rules: अब इमरजेंसी वाहनों का रास्ता रोकने पर भरना होगा 10000 रुपए जुर्माना, जानें बिना हेलमेट कितना कटेगा चालान

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें