जहां की थी मोदी सरनेम को लेकर टिप्पणी, वहीं से ‘सत्यमेव जयते’ आंदोलन शुरू करेंगे राहुल गांधी, प्रदेश अध्यक्ष ने कही ये बात

Satyamev Jayate Andolan of Rahul Gandhi : राहुल गांधी 5 अप्रैल को कोलार से कांग्रेस पार्टी का देशव्यापी ‘सत्यमेव जयते’ आंदोलन शुरू करेंगे।

जहां की थी मोदी सरनेम को लेकर टिप्पणी, वहीं से ‘सत्यमेव जयते’ आंदोलन शुरू करेंगे राहुल गांधी, प्रदेश अध्यक्ष ने कही ये बात

Satyamev Jayate Andolan

Modified Date: March 30, 2023 / 09:13 am IST
Published Date: March 30, 2023 9:13 am IST

बेंगलुरु : Satyamev Jayate Andolan of Rahul Gandhi : पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी 5 अप्रैल को कर्नाटक के कोलार से कांग्रेस पार्टी का देशव्यापी ‘सत्यमेव जयते’ आंदोलन शुरू करेंगे। यह जानकारी कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने दी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोलार ही वो जगह है, जहां राहुल गांधी ने आम सभा में मोदी सरनेम पर टिप्पणी की थी।

यह भी पढ़ें : राजनीतिक लाभ के लिए समाज में तनाव पैदा करने की कर रहे कोशिश, सीएम नितीश कुमार ने गृहमंत्री अमित शाह पर साधा निशाना 

पूरे देश में जाएगा सत्यमेव जयते आंदोलन

Satyamev Jayate Andolan of Rahul Gandhi : कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस प्रमुख शिवकुमार ने पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा के साथ एक संयुक्त प्रेसवार्ता के दौरान यह बात कही। शिवकुमार ने कहा, ‘‘राहुल गांधी की अयोग्यता का मुद्दा कोलार में उनके भाषण के साथ शुरू हुआ था। 5 अप्रैल को राहुल गांधी कोलार आएंगे और वहां से अपना सत्यमेव जयते आंदोलन शुरू करेंगे, जो पूरे देश में जाएगा।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘हमने उनसे यहां से शुरुआत करने के लिए कहा। वह तैयार हो गए हैं और इसके लिए तैयारी चल रही है।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और अन्य नेताओं की उपस्थिति में गांधी ”कोलार की धरती से बदलाव का संदेश” देंगे। बता दें कि 23 मार्च को, गांधी को गुजरात के सूरत की एक अदालत ने उनकी ‘‘मोदी उपनाम’’ संबंधी टिप्पणी से जुड़े आपराधिक मानहानि के एक मामले में दो साल जेल की सजा सुनाई थी। एक दिन बाद, उन्हें इस मामले में दोषी ठहराए जाने की तिथि से लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। गांधी ने यह टिप्पणी कथित तौर पर अप्रैल 2019 में कोलार में की थी।

यह भी पढ़ें : पीएम क‍िसान योजना को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस बार किसानों के खातों में आएंगे पूरे 11 हजार, बस करना होगा ये काम 

पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने कहि ये बात

Satyamev Jayate Andolan of Rahul Gandhi : राहुल गांधी की सांसद के रूप में अयोग्यता के बारे में शर्मा ने कहा कि यह स्थापित कानून है कि अगर किसी अज्ञात और अनिश्चित समुदाय के लिए कोई संदर्भ दिया गया है, तो आपराधिक मानहानि का कोई आरोप कभी नहीं लगाया जा सकता। उन्होंने कहा, ‘‘आपराधिक मानहानि का आरोप नहीं बनने के बावजूद, अधिकतम सजा (दो साल की) तीन सप्ताह के भीतर दी गई और बाद में 18 घंटे में अयोग्य घोषित कर दिया गया, यही हुआ। यह फैसला त्रुटिपूर्ण फैसला था, इसे उच्च न्यायपालिका द्वारा रद्द कर दिया जाएगा और पलट दिया जाएगा।’’

शर्मा ने कहा कि लोकसभा ने गांधी को अदालत के आदेश के खिलाफ अपील दायर करने से पहले ही जल्दबाजी में अयोग्य घोषित कर दिया, गांधी अपील दायर करने के हकदार थे। उन्होंने यह भी कहा कि अयोग्य घोषित करना उचित नहीं है क्योंकि क्योंकि ‘‘इसे राष्ट्रपति के पास नहीं भेजा गया।’’ कांग्रेस की दलील है कि संसदीय प्रक्रिया यह निर्धारित करती है कि केवल भारत के राष्ट्रपति के पास किसी सांसद को संसद से अयोग्य घोषित करने की शक्ति है।

यह भी पढ़ें : Petrol-Diesel Today Latest Price : देश में आज क्या है पेट्रोल-डीजल का भाव, यहां देखें लेटेस्ट रेट 

बजट सत्र को ठीक तरह से नहीं चलने दे रही सत्ताधारी पार्टी

Satyamev Jayate Andolan of Rahul Gandhi : उन्होंने कहा कि सत्ताधारी पार्टी कोई चर्चा नहीं होने देकर संसद के बजट सत्र को ठीक तरह से नहीं चलने दे रही। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी का यह आरोप झूठा है कि राहुल गांधी ने भारत और इसके लोकतंत्र के खिलाफ बयान दिए। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस दावों को खारिज करती है। उनका एजेंडा राहुल गांधी को बोलने नहीं देना है।’’ उन्होंने कांग्रेस की मांग को भी दोहराया कि अडाणी भ्रष्टाचार के मुद्दे की व्यापक जांच करने का एकमात्र तरीका संयुक्त संसदीय समिति का गठन है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.