पीएम क‍िसान योजना को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस बार किसानों के खातों में आएंगे पूरे 11 हजार, बस करना होगा ये काम

PM Kisan 14th Installment: केंद्र और राज्‍य सरकारों की तरफ से क‍िसानों के ल‍िए अलग-अलग योजनाएं संचाल‍ित की जा रही हैं। इन योजनाओं का

  •  
  • Publish Date - March 30, 2023 / 08:15 AM IST,
    Updated On - March 30, 2023 / 08:15 AM IST

नई दिल्ली : PM Kisan 14th Installment: केंद्र और राज्‍य सरकारों की तरफ से क‍िसानों के ल‍िए अलग-अलग योजनाएं संचाल‍ित की जा रही हैं। इन योजनाओं का मकसद क‍िसानों को आर्थ‍िक रूप से मजबूत बनाना है। अगर आप भी पीएम क‍िसान येाजना का फायदा लेते हैं और झारखंड राज्‍य के रहने वाले हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी। केंद्र की तरफ से क‍िसानों के ल‍िए पीएम क‍िसान न‍िध‍ि की योजना चलाई जाती है। इसी तरह झारखंड सरकार की तरफ से कृष‍ि आशीर्वाद योजना चलाई जा रही है। इसके अंतर्गत क‍िसानों को 5000 रुपये की मदद म‍िलती है।

यह भी पढ़ें : Petrol-Diesel Today Latest Price : देश में आज क्या है पेट्रोल-डीजल का भाव, यहां देखें लेटेस्ट रेट 

कृषि आशीर्वाद योजना से किसानों को मिलेगी मदद

PM Kisan 14th Installment कृषि आशीर्वाद योजना झारखंड सरकार की तरफ से संचाल‍ित की जाने वाली ऐसी योजना है, ज‍िसमें 5 एकड़ या इससे कम खेती की जमीन रखने वाले क‍िसानों को प्रत‍ि एकड़ 5000 रुपये की आर्थ‍िक मदद दी जाती है। यह मदद खरीफ सीजन की खेती से पहले दी जाती है। 5 एकड़ जमीन रखने वाले क‍िसान अध‍िकतम 25,000 रुपये तक का अनुदान ले सकते हैं। राज्‍य में पीएम क‍िसान न‍िध‍ि का फायदा लेने वाले क‍िसानों को कम से कम 11,000 रुपये और अध‍िकतम 31,000 रुपये का फायदा म‍िलेगा।

यद‍ि क‍िसी क‍िसान के पास एक एकड़ या इससे कम जमीन है तो सरकार की तरफ से खरीफ सीजन की फसल से पहले 5000 रुपये का अनुदान द‍िया जाएगा। पीएम क‍िसान के तहत सालाना उसे 6000 रुपये का फायदा पहले ही म‍िल रहा है। इस तरह साल में कुल 11,000 रुपये हुए. इसी तरह 5 एकड़ कृष‍ि भूम‍ि वाले क‍िसान को 25000 रुपये म‍िलेंगे, जो क‍ि कुल म‍िलाकर 31,000 रुपये हुए।

यह भी पढ़ें : 49 की उम्र में भी कहर ढा रही Aishwarya, पीएस 2 के ट्रेलर लॉन्च के दौरान पहनी ऐसी ड्रेस, हर तरफ हो रही चर्चा… 

ये है योजना से जुड़ी शर्तें

PM Kisan 14th Installment – झारखंड के 22 लाख 47 हजार किसानों को सरकार की इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
– झारखंड के छोटे और सीमांत किसान ही कृषि आशीर्वाद योजना का लाभ लेने के ल‍िए आवेदन कर सकते हैं।
– योजना का फायदा 5 एकड़ या इससे कम भूम‍ि पर खेती करने वाले किसानों को द‍िया जाएगा।

यह भी पढ़ें : राजनीतिक लाभ के लिए समाज में तनाव पैदा करने की कर रहे कोशिश, सीएम नितीश कुमार ने गृहमंत्री अमित शाह पर साधा निशाना 

कैसे चेक करें स्‍टेटस

PM Kisan 14th Installment झारखंड में कुछ समय पहले ही ‘मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना’ के लिए आवेदन मांगे गए थे। यदि आपने इस योजना के ल‍िए आवेदन क‍िया है तो http://mmkay.jharkhand.gov.in/ पर जाकर आवेदन का स्‍टेटस चेक कर सकते हैं। योजना के लाभार्थियों के लिए Mukhyamantri Krishi Ashirwad Yojana App भी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें