Vande Bharat: ट्रंप का टैरिफ..राहुल का नया ‘राग’, ट्रंप की धमकियों पर राहुल गांधी का वार, बीजेपी ने दिया करारा जवाब, देखें वीडियो

Rahul Gandhi: ट्रंप का टैरिफ..राहुल का नया 'राग', ट्रंप की धमकियों पर राहुल गांधी का वार, बीजेपी ने दिया करारा जवाब, देखें वीडियो

Vande Bharat: ट्रंप का टैरिफ..राहुल का नया ‘राग’, ट्रंप की धमकियों पर राहुल गांधी का वार, बीजेपी ने दिया करारा जवाब, देखें वीडियो

Rahul Gandhi | Photo Credit: IBC24

Modified Date: August 6, 2025 / 11:12 pm IST
Published Date: August 6, 2025 11:12 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 🇺🇸 ट्रंप के टैरिफ बम से भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों में खलबली
  • राहुल गांधी का आरोप – मोदी अडानी जांच के डर से ट्रंप के सामने चुप
  • 🇮🇳 भारत का कड़ा रुख – किसानों के हितों की कीमत पर नहीं होगी ट्रेड डील

नई दिल्ली: Rahul Gandhi डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ बम के चलते भारत की सियासत में भी उफान आ गया है। विपक्ष मोदी-ट्रंप की दोस्ती के कसीदे पढ़ने वालों पर निशाना साधा रहा है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इसे लेकर मुखर है, तो बीजेपी भी पलटवार में पीछे नहीं है।

Read More: Union Bank Recruitment: सपनों की नौकरी अब सिर्फ एक कदम दूर, Union Bank में वेल्थ मैनेजर की बंपर भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई 

Rahul Gandhi अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक तरफ भारत के खिलाफ बयानबाजी और फैसले लेने से बाज नहीं आ रहे। तो दूसरी तरफ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी PM मोदी की चुप्पी पर लगातार सवाल खड़े कर रहे है। राहुल ने अब मोदी की खामोशी का एक नया एंगल निकाला है। राहुल ने X पर लिखा PM मोदी राष्ट्रपति ट्रंप की लगातार धमकियों के बावजूद उनके सामने खड़े नहीं हो पा रहे हैं। अमेरिकी में अडानी के खिलाफ चल रही जांच इसकी बड़ी वजह है।’एक खतरा मोदी, AA और रूसी तेल सौदों के बीच के वित्तीय संबंधों के खुलासे का भी है। साफ है मोदी के हाथ बंधे हुए हैं।’

 ⁠

पिछले 10 दिनों में ये तीसरी बार है जब राहुल ने ट्रम्प को लेकर PM मोदी पर निशाना साधा हो। 31 जुलाई को राहुल ने ट्रंप के उस बयान का समर्थन किया था जिसमें भारत की इकोनॉमी को डेड बताया गया था। इसी तरह 28 जुलाई को ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में बहस के दौरान राहुल ने ट्रंप को झूठा बताने की PM को चुनौती दी थी।

Read More: Ambikapur News: पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के घर पर बड़ी सेंधमारी, राजमहल से ये कीमती चीज उड़ा ले गए चोर, CCTV में कैद हुई वारदात

राहुल गांधी के PM मोदी को लगातार टारगेट किए जाने पर बीजेपी ने भी जोरदार पलटवार किया। ऐसा नहीं है कि ट्रंप की 25% टैरिफ और पेनल्टी की धमकी के बावजूद भारत खामोश है। बल्कि विदेश मंत्रालय आंकड़े जारी कर अमेरिका को आइना दिखा चुका है। रूस से अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच अरबों डॉलर के द्विपक्षीय कारोबार को उजागर किया है। भारत अमेरिका को ये भी साफ कर चुका है कि ट्रेड डील जरुर की जाएगी.. लेकिन भारत का डेयरी और कृषि सेक्टर भारतीय किसानों की बर्बादी की कीमत पर दुनिया के लिए नहीं खोला जाएगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।