Rahul Gandhi In Parliament: देश की संसद से राहुल गांधी का RSS पर बड़ा हमला, कहा- सभी संस्थाओं पर अपना कब्जा चाहता है राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ, देखे लाइव

लोकसभा में राहुल गांधी का संबोधन, SIR को लेकर रख रहे अपनी बात, Rahul Gandhi's big attack on RSS from the Parliament of the country

Rahul Gandhi In Parliament: देश की संसद से राहुल गांधी का RSS पर बड़ा हमला, कहा- सभी संस्थाओं पर अपना कब्जा चाहता है राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ, देखे लाइव
Modified Date: December 9, 2025 / 04:32 pm IST
Published Date: December 9, 2025 4:24 pm IST

नई दिल्लीः Rahul Gandhi In Parliament: शीतकालीन सत्र के 7वें दिन मंगलवार को लोकसभा में चुनाव सुधारों और स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) पर चर्चा चल रही है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सदन को संबोधित कर रहे हैं। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि खादी भारत के लोगों के एक्सप्रेशन का हिस्सा है। आज मैंने खादी पहना है। बनारसी-कांजीवरम साड़ी, हिमाचली टोपी और भी दूसरे कपड़े। ये भारत के लोगों को दर्शाते हैं। ये उनके ट्रेडीशन को दर्शाते हैं। ये फेबरिक बहुत सुंदर हैं। लेकिन अब गहराई से देखते हैं तो पाते हैं कि हर एक फेबरिक में हजारों थ्रेड हैं। ऐसा नहीं है ये एक थ्रेड दूसरे से ज्यादा बड़ा है। ये सभी एक साथ हैं। इसी तरह हमारा देश भी फेबरिक है, जो 1.4 बिलियन लोगों से बना है। जो वोट से एक साथ है। हर बार हम देखते हैं, लोकसभा-राज्यसभा, देश के पंचायत-विधानसभा हम देखते हैं, अगर वोट नहीं होगा तो ये सब भी नहीं होंगे।

राहुल गांधी ने लिया संघ का नाम, लोकसभा में जोरदार हंगामा

अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी ने आरएसएस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आरएसएस सभी संस्थाओं पर कब्जा करना चाहती है। नाथूराम गोडसे ने गांधी को मारा। राहुल गांधी ने कहा कि देश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति आरएसएस के हैं। इस पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। स्पीकर ओम बिरला ने राहुल गांधी से कहा कि आप चुनाव सुधार पर ही बोलिए, किसी संगठन का नाम मत लीजिए। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि हम सभी लोग नेता प्रतिपक्ष को सुनने के लिए ही बैठे हैं। अगर वह विषय पर ही नहीं बोलेंगे, तो क्यों समय खराब कर रहे हैं सबका।

देखें लाइव

 ⁠


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।